आड़े तिरछे खड़े वाहनों से जाम की स्थिति

का सड़क तक आड़े तिरछे खड़े होने का सिलसिला बना हुआ है लेकिन इस पर पुलिस विभाग की कोई नजर नहीं पड़ रही है। सड़क के किनारे लगी सब्जी दुकानों के अलावा बाजार में पहुंचने वाले लोग सड़क तक गलत तरीके से वाहनों को रोड के किनारे ही पार्क कर देते हैं। यहां तक कि वाहन स्वामी रोड पर भी वाहनों को खड़ाकर अपने कार्य करने में मशगूल हो जाते हैं लेकिन उनके गलत तरीके से खड़े वाहनों से मुख्य मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के अलावा लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सड़क से गुजरने वाले वाहनों से हादसे का भय भी बना रहता है। कहीं भीड़ भाड़ एवं गलत तरीके से खड़े वाहनों के पास से गुजरते वाहनों से कोई बड़ी दुर्घटना न घट जाए। इससे इंकार नहीं किया जा सकता है। उधर थाना प्रभारी आदर्श कुमार सिंह ने कहा कि सड़क के किनारे खड़े गलत तरीके से वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 06:25 AM (IST)
आड़े तिरछे खड़े वाहनों से जाम की स्थिति
आड़े तिरछे खड़े वाहनों से जाम की स्थिति

लखीमपुर : कस्बा संपूर्णानगर में शाम होते ही बाजार में चहल-पहल बढ़ जाती है। इसके साथ ही बाजार में मुख्य सड़क के किनारे ही सड़क तक खड़े-आड़े तिरछे वाहनों से लोगों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह आलम संपूर्णानगर थाना गेट से लेकर चीनी मिल तिराहे तक ज्यादातर बना रहता है। हालांकि पूरे कस्बे में शाम को बाइकों का सड़क तक आड़े तिरछे खड़े होने का सिलसिला बना हुआ है, लेकिन इस पर पुलिस विभाग की कोई नजर नहीं पड़ रही है। सड़क के किनारे लगी सब्जी दुकानों के अलावा बाजार में पहुंचने वाले लोग सड़क तक गलत तरीके से वाहनों को रोड के किनारे ही पार्क कर देते हैं। यहां तक कि वाहन स्वामी रोड पर भी वाहनों को खड़ाकर अपने कार्य करने में मशगूल हो जाते हैं, लेकिन उनके गलत तरीके से खड़े वाहनों से मुख्य मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के अलावा लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सड़क से गुजरने वाले वाहनों से हादसे का भय भी बना रहता है। कहीं भीड़ भाड़ एवं गलत तरीके से खड़े वाहनों के पास से गुजरते वाहनों से कोई बड़ी दुर्घटना न घट जाए। इससे इंकार नहीं किया जा सकता है। उधर थाना प्रभारी आदर्श कुमार सिंह ने कहा कि सड़क के किनारे खड़े गलत तरीके से वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी