बेतरतीब खड़े ऑटो बने शहर के लिए समस्या

लखीमपुर शहर भर में बेतरतीब जहां-तहां खड़े होकर सवारी भर रहे ऑटो बने हुए हैं समस्या।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:46 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:05 AM (IST)
बेतरतीब खड़े ऑटो बने शहर के लिए समस्या
बेतरतीब खड़े ऑटो बने शहर के लिए समस्या

लखीमपुर : शहर भर में बेतरतीब जहां-तहां खड़े होकर सवारी भर रहे ऑटो बने हुए हैं समस्या। रेलवे स्टेशन के बाहर ओवर ब्रिज के पास बीचोबीच सड़क पर ऑटो खड़े कर सवारी भरने के कारण यहां पर जाम की स्थिति बन जाती हैं। सिर्फ यही नहीं हीरालाल धर्मशाला चौराहा पर भी हर तरफ से आने वाले ऑटो बीच में ही खड़े होकर सवारी भरते हैं। इसके अलावा गांधी विद्यालय चौराहा, सौजन्या चौराहा, मेला मैदान चौराहा, संकटा देवी समेत हर तरफ यह ऑटो समस्या बने हुए हैं। इसके अलावा इनकी संख्या भी शहर में बहुत अधिक है, जिस वजह से भी शहर भर में जाम लगती है। शहर में बड़ी संख्या में चल रहे ऑटो वालों पर प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा। यह हर गली, हर चौराहा पर सवारी लेकर गुजरते हैं। जिस वजह से लोग जाम में फंस रहे हैं।

जिम्मेदार की सुनिए...

जल्द ही शहर भर के ऑटो का रूट तय किया जाएगा। जिससे आवागमन बाधित ना हो।

- आरआर अंबेश, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका लखीमपुर

chat bot
आपका साथी