आज भी जमा होंगी माध्यमिक शिक्षा की नामावलियां

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में हाईस्कूल इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की नाम होने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 11:37 PM (IST)
आज भी जमा होंगी माध्यमिक शिक्षा की नामावलियां
आज भी जमा होंगी माध्यमिक शिक्षा की नामावलियां

लखीमपुर : जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की नामावलियां जमा होने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। इसे लेकर अधिकांश इंटर कॉलेजों ने हाईस्कूल और इंटर के परीक्षार्थियों की नामावलियां जमा करनी शुरू कर दी हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि शेष रहे विद्यालयों के प्रिसिपल या प्रबंधक 30 अक्टूबर तक अपनी नामावली अवश्य जमा करा दें। इसके बाद कोई नामावली जमा नहीं होगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक हयात अली अंसारी ने बताया कि सौ के आसपास नामावलियां जमा हो चुकी हैं। शुक्रवार को अंतिम तिथि है। इसके बाद इन्हें प्रयागराज भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि तीन सौ के आसपास जिले में जो माध्यमिक विद्यालय हैं, उन सभी के प्रधानाचार्य को यह निर्देश दिए गए थे कि 30 अक्टूबर तक बोर्ड परीक्षा को देखते हुए नामावली शीघ्र से शीघ्र जमा कर दें। अधिकांश विद्यालयों ने पहले दिन नामावलियां जमा कर दी हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा की नामावलियां जमा हो जाने से परीक्षार्थियों की संख्या जानने में आसानी हो जाती है। जितनी जल्दी नामावलिया यहां से प्रयागराज पहुंच जाएंगी, उतनी ही जल्दी वहां से परीक्षार्थियों के लिए तैयारी कर ली जाएगी। आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्र बनाए जाने से लेकर परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था इत्यादि, इसी आधार पर तय की जाती है।

chat bot
आपका साथी