मादा तेंदुए ने तीन शावकों को जन्म दिया

लखीमपुर: महेशपुर रेंज में बाघ व तेंदुए की दहशत के बीच शनिवार को एक खुशखबरी भी सामने अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:15 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:15 PM (IST)
मादा तेंदुए ने तीन शावकों को जन्म दिया
मादा तेंदुए ने तीन शावकों को जन्म दिया

लखीमपुर: महेशपुर रेंज में बाघ व तेंदुए की दहशत के बीच शनिवार को एक खुशखबरी भी सामने आई। यहां सुबह शहजनिया बीट के ग्राम इटौआ निवासी मुकुल शुक्ला के गंगापुर स्थित खेत में गन्ना कटाई के दौरान रोड से कुछ ही दूरी पर तीन बच्चों के साथ मादा तेंदुए को बैठे देख लोगों के होश उड़ गए। भीड़ को देखकर मादा तेंदुआ अपने शावकों की सुरक्षा करने लगी। शावकों के जन्म की खबर पर जंगल में आग की तरह फैल गई, जिसके बाद वहां ग्रामीणों का जमावड़ा हो गया। जानकारी पर रेंजर बनारसी दास मौर्या, एसडीओ रामशंकर शुक्ला, वनदारोगा रामप्रसाद, रामनरेश, वनरक्षक राजेश कुमार, विनीत कुमार व एसटीपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। निरीक्षण के बाद वनकर्मियों ने तेंदुए के शावक होने की पुष्टि की। शावकों के जन्म की खबर से वन विभाग में खुशी की लहर दौड़ गई। इसी बीच सुरक्षा के मद्देनजर कां¨बग कर रही एसटीपीएफ की टीम को गन्ने में मादा तेंदुआ भी दिखी। वनकर्मियों ने सुरक्षा की ²ष्टि से शावकों को छूना या हटाना मुनासिब नहीं समझा। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इससे मादा तेंदुआ आक्रामक होकर हमला भी कर सकती है। सुरक्षा को देखते हुए निगरानी के लिए वनकर्मी रामप्रसाद, राजेश कुमार, विनीत कुमार की टीम गठित की गई है।

chat bot
आपका साथी