नहर में नहाते वक्त दो भाइयों समेत तीन युवक बहे, एक लापता

शहर के पॉश इलाके से सोमवार शाम शारदा नहर में नहाने गए छह युवक में से तीन नदी की धारा में बह गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Mar 2021 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 30 Mar 2021 11:21 PM (IST)
नहर में नहाते वक्त दो भाइयों समेत तीन युवक बहे, एक लापता
नहर में नहाते वक्त दो भाइयों समेत तीन युवक बहे, एक लापता

लखीमपुर: शहर के पॉश इलाके से सोमवार शाम शारदा नहर में नहाने गए छह युवक में से तीन नदी की धारा में बह गए। इनमें से दो को तो इलाकाई गोताखोरों व ग्रामीणों ने मिलकर बचा लिया लेकिन एक किशोर तेज धार में बह गया जो अभी तक लापता है। लापता युवक शहर के शास्त्रीनगर में रहने वाले प्रतिष्ठित मनोचिकित्सक डॉ. दिनेश दुआ का बेटा है। उसकी तलाश में फ्लड पीएसी भी जुटी है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा। इन युवकों में श्रेय गुप्ता, प्रथम दुआ ,रवीश आनंद , शिखर, दिव्यांश और प्रखर दुआ शामिल थे। इनमें डाक्टर का बेटा प्रखर अभी तक लापता है जिसकी तलाश जारी है। बताया जाता है कि सोमवार की शाम दो स्कूटी पर सवार होकर श्रेय गुप्ता, प्रथम दुआ ,रवीश आनंद , शिखर, दिव्यांश और प्रखर दुआ कुल छह दोस्त रवहीं पुल पर नहाने गए थे। यहां रवीश, प्रखर और प्रथम नहर में नहाने लगे और तेज धार में बह गए। तब दिव्यांश और शिखर ने शोर मचाया तो गांव वालों की मदद से रवीश और प्रथम को निकाल लिया गया जबकि प्रखर तेज धार में बहता चला गया जिसकी तलाश जारी है। सूचना पाकर एसपी विजय ढुल और सीओ सिटी अरविद वर्मा समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लपता लड़के की तलाश तेज की। मंगलवार शाम तक लापता प्रखर दुआ का कुछ पता नहीं चल सका। सदर विधायक योगेश वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। सीओ सिटी अरविद वर्मा ने बताया कि तलाश का काम तेजी से चल रहा है लेकिन अभी सफलता नहीं मिली है। वहीं डॉक्टर के घर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है और पूरे मोहल्ले में कोहराम मचा है। वहीं ईसानगर थाना क्षेत्र में भी होली का रंग खेलने के बाद नदी मे नहाने के लिए गए चार लड़कों मे एक की डूबने से मौत हो गई जब कि तीन को तैराकों ने सकुशल नदी से निकाल लिया । वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के बीरसिंहपुर निवासी मोहित (12) पुत्र छोटे लाल, गुड्डू (11) रामप्रसाद, अजय (13) पुत्र प्रकाश रैदास, सुमित (12) पुत्र रामेश्वर होली का रंग खेलने के बाद साहबदीन पुरवा के पास घाघरा नदी मे नहाने चले गये। नहाते समय नदी की तेज धार मे चारों बह गए नदी किनारे घटना क्रम देख रहे कुछ बच्चों ने हल्ला मचाया जिससे कुछ लोगों मे नदी तैर कर तीन लड़कों को डूबने से बचा लिया जबकि मोहित की डूबने से मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी