बेकाबू ट्रक ने चार युवकों को रौंदा, तीन की मौत

---------------- रजनीश सिंह रेहरिया(लखीमपुर) काल के क्रूर चक्र ने करवाचैथ पर सुहागिनों से छीना सुहाग।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 09:30 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 09:30 PM (IST)
बेकाबू ट्रक ने चार युवकों को रौंदा, तीन की मौत
बेकाबू ट्रक ने चार युवकों को रौंदा, तीन की मौत

लखीमपुर : गोला से काम कर वापस अपने घर जा रहे एक ही गांव के चार युवकों, जिसमें दो सगे भाई थे, उनको एक बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी है। हादसे के बाद चालक, ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग गया। कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के ग्राम नंदापुर निवासी शीतल (35) पुत्र तेजा, श्याम नरायण (25) पुत्र श्रीकृष्ण, राकेश कुमार (28) पुत्र बाबू, सियाराम (40) पुत्र श्रीकृष्ण गुरुवार रात गोला की एक धान मिल में काम करने के बाद घर जाने के लिए किसी के ट्रैक्टर से रेहरिया तक पहुंचे। वहां से वे लोग पैदल गोला मोहम्मदी रोड पर अपने गांव नंदापुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह लोग फुलकारी डीएस पैलेस के सामने पहुंचे, उसी समय रेहरिया गांव के धर्मेंद्र सिंह के यहां से ट्रक ड्राइवर, ट्रक लेकर आ रहा था। उनके नजदीक पहुंचकर अचानक ट्रक बेकाबू हो गया और चारों युवकों को रौंद दिया। हादसे के बाद चालक, ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग गया। हादसे में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे रेहरिया चौकी इंचार्ज मनीष पाठक ने चारों युवकों को 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी मोहम्मदी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने शीतल, श्याम नारायण व राकेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि सियाराम का उपचार जारी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी