अर्जुनपुरवा में भी मिले डेंगू के तीन मामले

जिला मुख्यालय के मुहल्ला अर्जुन पुरवा में मिले डेंगू के तीन रोगियों के बाद स्वास्थ विभाग सतर्क हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 10:20 PM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 10:20 PM (IST)
अर्जुनपुरवा में भी मिले डेंगू के तीन मामले
अर्जुनपुरवा में भी मिले डेंगू के तीन मामले

लखीमपुर: जिला मुख्यालय के मुहल्ला अर्जुन पुरवा में मिले डेंगू के तीन रोगियों के बाद स्वास्थ विभाग भी हरकत में आया है। दो बच्चों समेत एक अन्य व्यक्ति के डेंगू से प्रभावित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने एंटी लारवा छिड़काव के साथ-साथ फागन का भी निर्णय लिया है। अर्जुनपुर में बाढ़ में लगे कचरे के अंबार और ठहरे हुए पानी से पैदा हो रहे मच्छर आसपास के लोगों को भी चैन से सोने नहीं दे रहे हैं। इसे लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम अरुण सिंह की अध्यक्षता में बैठक भी की गई,जहां सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल की मौजूदगी में निर्णय किया गया कि यदि कोई भी निजी अस्पताल डेंगू की रिपोर्ट धनात्मक पाए जाने पर सीएमओ कार्यालय को सूचित नहीं करता है तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई होगी। सीएमओ डॉ.मनोज अग्रवाल ने बताया कि अर्जुन पुरवा में तीन मामले पाए गए हैं। लेकिन वे अब स्वस्थ हैं। जहां कहीं पानी ठहरा हुआ है गंदगी है, वहां सफाई के निर्देश भी नगरपालिका को दिए गए हैं।इसके अलावा जन सामान्य को जागरूक किया जा रहा है कि वे मच्छरों से किस तरह बचाव करें। सीएमओ डॉ.मनोज अग्रवाल ने बताया कि संक्रमण काल में वेक्टर जनित रोगों से पीड़ित रोगियों को परीक्षण के बाद पाए गए हैं। उन्होने कहा कि डेंगू के रोगी की सूचना तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी एवं कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी को सूचना दें।

नहीं थम रहा सिलसिला, 12 मिले पॉजिटिव खीरी जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में 12 नए मरीज मिले हैं। जिले में अब कुल एक्टिव केस 352 हो गए हैं। कोरोना से जिले में 74 लोगों की मौत हो चुकी है। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ लैब से कुल 601 सैंपल निगेटिव मिले हैं। अन्य लैब से चार, ट्रूनेट से दो व एंटीजन से छह पॉजिटिव आए हैं। इनमें शिव कॉलोनी में एक, काशीनगर में दो, सलेमपुर कोन, ऑफीसर्स कॉलोनी, संकटा देवी में एक-एक, गोला के मोहम्मदी रोड, सोखिया, धौरहरा के मोहम्मदापुर में एक-एक व निघासन के रकेहटी में दो मरीज पाए गए हैं। अब तक जिले में कुल 6810 केस मिल चुके हैं, इसमें 6384 लोग ठीक हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी