सीसी कैमरों की निगरानी में होगी टीजीटी की परीक्षा

आगामी सात व आठ अगस्त को जिले में प्रशिक्षित स्नातक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:23 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:23 PM (IST)
सीसी कैमरों की निगरानी में होगी टीजीटी की परीक्षा
सीसी कैमरों की निगरानी में होगी टीजीटी की परीक्षा

लखीमपुर : आगामी सात व आठ अगस्त को जिले में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती (टीजीटी) की परीक्षा होगी। परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्वक व नकल विहीन संपन्न कराने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम डा. अरविद कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। डीएम ने परीक्षा की सभी तैयारियां समय से पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्र के बाहर चेकिग कर ली जाए, किसी भी अभ्यर्थी के पास परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रानिक डिवाइस न हो, केंद्र प्रभारी व केंद्र निरीक्षक नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। टीजीटी परीक्षा सीसी कैमरों की निगरानी में होगी। पेपर खुलने व सील करने के समय वीडियोग्राफी कराई जाएगी। डीएम ने कहा कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय पुरुष व महिला अभ्यर्थियों की अलग-अलग तलाशी ली जाए। महिला अभ्यर्थियों की महिला कर्मियों द्वारा ही तलाशी ली जाए।

परीक्षा संपन्न कराने को लेकर तीन सचल दल डायट प्राचार्य, डीआइओएस व बीएसए के नेतृत्व में गठित किए गए। डीएम ने परीक्षा में चार सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत परीक्षा केंद्र वार स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षकों की तैनाती की है। परीक्षा की गोपनीयता तथा संवेदनशीलता के दृष्टिगत प्रत्येक परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में परीक्षा केंद्र को छोड़कर आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग तथा परिसर में मोबाइल फोन ब्लूटूथ अन्य संचार संबंधी उपकरण व आइटी गैजेट्स ले जाना प्रतिबंधित होगा। परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में फोटोकापी मशीन व साइबर कैफे परीक्षा अवधि के दिन बंद रहेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी रहेगी।

एडीएम अरुण कुमार सिंह ने केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षकों के उत्तरदायित्व बताए। डीआइओएस ओपी त्रिपाठी ने बताया कि सात व आठ अगस्त को प्रस्तावित टीजीटी परीक्षा जनपद में दस परीक्षा केंद्र में चार पालियों में आयोजित की जाएगी।

.......

इन परीक्षा केंद्रों पर होगी टीजीटी की परीक्षा

जीआइसी, जीजीआइसी, भगवानदीन आर्य कन्या इंटर कालेज, धर्मसभा इंटर कालेज, पीके इंटर कालेज, गुरु नानक इंटर कालेज, वाईडी पीजी कालेज, गांधी विद्यालय इंटर कालेज, भगवानदीन आर्य कन्या पीजी कालेज, अबुल कलाम आजाद ग‌र्ल्स इंटर कालेज।

chat bot
आपका साथी