युवती के विवाह के लिए दिया 5100 रुपये का चेक

पिता का निधन हो जाने से बुआ कर रही शादी। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:25 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:25 PM (IST)
युवती के विवाह के लिए दिया 5100 रुपये का चेक
युवती के विवाह के लिए दिया 5100 रुपये का चेक

लखीमपुर: श्री सूर्य नारायन चैरिटेबल फाउंडेशन की बैठक संस्था अध्यक्ष डॉ. बीपी त्रिपाठी के निवास स्थान मुहल्ला हिदायत नगर में आयोजित की गई। संस्था के सचिव एडवोकेट अवधेश कुमार शुक्ला के द्वारा प्रस्तावित प्रार्थना पत्र जमीला निवासी हिदायत नगर की भतीजी कुमारी हिना के विवाह में आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के लिए प्रस्तुत हुआ। कुमारी हिना के माता पिता का देहांत पूर्व में हो चुका है। विवाह संबंधित सारी जिम्मेदारियां बुआ जमीला निभा रही हैं। जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं। विवाह का पूर्ण खर्च वहन करने में सक्षम नहीं है। इनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए संस्था द्वारा 5100 रुपये की चेक सुमित्रा त्रिपाठी(कोषाध्यक्ष) के हाथों से सहायतार्थ प्रदान कराई गई। साथ ही बैठक में संस्था के सचिव अवधेश कुमार शुक्ला, आरके मिश्रा, आशीष मिश्रा, अमिताभ, शीबान कादरी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी