एसएसबी ने पकड़ा लाखों का कपड़ा, एक गिरफ्तार

कला जो तस्करी के जरिए नेपाल ले जा रहा था। इस कार्रवाई में एसएसबी गौरीफंटा के इंस्पेक्टर जसवीर सिंह सब इंस्पेक्टर कुंदन सिंह सहित कई एसएसबी के जवान शामिल थे। पकड़े गए कपड़े व वाहन को उसके ड्राइवर सतनाम सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी बंडा सहित कस्टम के हवाले कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 09:32 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 09:32 PM (IST)
एसएसबी ने पकड़ा लाखों का कपड़ा, एक गिरफ्तार
एसएसबी ने पकड़ा लाखों का कपड़ा, एक गिरफ्तार

लखीमपुर : एसएसबी ने भारत नेपाल सीमा के गौरीफंटा थाना अंतर्गत पिलर संख्या 750-1 के निकट एक पिकअप में भर ले जाया जा रहा कपड़ा पकड़ा है। एसएसबी ने पिकअप के चालक को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए कपड़े की कीमत 25 लाख रुपये बताई गई है।

एसएसबी के 39 वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट संजीव कुमार ने बताया कि भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 750-1 से एक पिकअप में कपड़ा भरकर नेपाल ले जाया जा रहा था। चेकिग के दौरान जवानों ने उसे रोक लिया। पिकअप के चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पिकअप की तलाशी ली गई तो उसमें भारतीय कपड़ा निकला जो तस्करी के जरिए नेपाल ले जा रहा था। इस कार्रवाई में एसएसबी गौरीफंटा के इंस्पेक्टर जसवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर कुंदन सिंह सहित कई एसएसबी के जवान शामिल थे। पकड़े गए कपड़े व वाहन को उसके ड्राइवर सतनाम सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी बंडा सहित कस्टम के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एसएसबी इस मामले में तह तक जाकर कार्रवाई करेगी। नेपाल में सर्दी का मौसम आते ही गर्म ऊनी कपड़े और कपड़ों के थान की मांग काफी बढ़ जाती है जिसके चलते कपड़ों के तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। पकड़ा गया कपड़ा पलिया के कई बड़े कपड़ा व्यापारियों का बताया गया है।

chat bot
आपका साथी