केडी सिंह बाबू स्टेडियम व स्टार इलेवन बलरामपुर के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

संवादसूत्र गोलागोकर्णनाथ (लखीमपुर) कृषक समाज प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मुकाबले में दो मैच खेले गए। खेल आरंभ से पूर्व मुख्य अतिथि अवधेश कुमार मिश्रा ने प्रधानाचार्य डॉ. लखपतिराम वर्मा के साथ संयुक्त रुप से खेल मैदान पर खिलाड़ियों का परिचय लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 10:27 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 10:27 PM (IST)
केडी सिंह बाबू स्टेडियम व स्टार इलेवन बलरामपुर के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
केडी सिंह बाबू स्टेडियम व स्टार इलेवन बलरामपुर के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

लखीमपुर : कृषक समाज प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मुकाबले में दो मैच खेले गए। खेल आरंभ से पूर्व मुख्य अतिथि अवधेश कुमार मिश्रा ने प्रधानाचार्य डॉ. लखपतिराम वर्मा के साथ संयुक्त रुप से खेल मैदान पर खिलाड़ियों का परिचय लिया। इसके बाद स्टिक से बाल को हिट कर के मैच का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मुकाबले का पहला मैच केडी सिंह बाबू सोसाइटी लखनऊ व वीर शिवाजी एकेडमी लखनऊ के मध्य खेला गया। संघर्षपूर्ण मुकाबले में खेल के 30वें मिनट में केडी सिंह लखनऊ टीम के खिलाड़ी मुकेश ने पहला फील्ड गोल किया। इसी टीम के दीपू ने 51 वें मिनट में दूसरा फील्ड गोल किया और पहला सेमी फाइनल केडी सिंह बाबू सोसाइटी लखनऊ ने 2-0 से जीतकर फाइनल में बढत बना ली है। दूसरा सेमी फाइनल मेजर ध्यानचंद स्पो‌र्ट्स कॉलेज सैफई और स्टार इलेवन हॉकी क्लब बलरामपुर के मध्य खेला गया। मैच के 8 वें मिनट में बलरामपुर टीम के खिलाड़ी अभय ने पेनाल्टी कॉर्नर से पहला गोल किया। दसवें मिनट में बलरामपुर के खिलाड़ी अभिषेक ने दूसरा फील्ड गोल किया। 19 वें मिनट में सैफई के फहद ने फील गोल्ड किया 37 वें मिनट में बलरामपुर के खिलाड़ी अभिषेक ने पेनाल्टी कार्नर से गोल करके अपनी टीम को 3-1 से विजय हासिल की। अंपायरिग मोहम्मद खुर्शीद, अनिकेश मौर्य, मोहम्मद सलीम, मनीष द्विवेदी, रवि जायसवाल, टेक्निकल टेबल पर राजेंद्र कुमार निषाद, राजर्षि शुक्ला, सरोज वर्मा, चिकित्सा व्यवस्था डेविड वर्मा, कौशल वर्मा की देखरेख में रही। इस मौके पर श्याममूर्ति शुक्ल, एसके वर्मा, एपी सरोज, इंद्रसेन वर्मा, रामनरेश वर्मा, डॉ. अनिल कुमार, सतीशचंद बाजपेई, रामदास वर्मा, लखपति भारती, धर्मराज वर्मा, अशोक कुमार, विजेंद्र कुमार राकेश कुमार सहित खेल प्रेमी व दर्शक मौजूद रहे। फाइनल मैच दोपहर डेढ़ बजे खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी