प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट में हरदोई व गोंडा की टीमों ने जमाया कब्जा

संवादसूत्र गोकर्णनाथ (लखीमपुर) कृषक समाज प्रादेशिक हाकी टूर्नामेंट के आयोजन के दूसरे दिन दो मैच खेले गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 10:58 PM (IST)
प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट में हरदोई व गोंडा की टीमों ने जमाया कब्जा
प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट में हरदोई व गोंडा की टीमों ने जमाया कब्जा

लखीमपुर : कृषक समाज प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट के आयोजन के दूसरे दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच जीएस क्लब बिसवां व बाबू श्रीशचंद्र हॉकी एकेडमी हरदोई के बीच खेला गया। दूसरा मैच कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला सीनियर व मन्ना स्पो‌र्ट्स स्टेडियम गोंडा के मध्य खेला गया। पहले मैच के शुभारंभ में मुख्य अतिथि नगर के चिकित्सक डॉ. सूर्य प्रकाश सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. लखपतिराम वर्मा ने संयुक्त रुप से खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर बाल को हिटकर खेल की शुरुआत की। पहले मैच में बाबू श्रीशचंद्र हॉकी एकेडमी हरदोई के खिलाड़ी निखिल ने पहला गोल किया। 20वें मिनट में दूसरा गोल आदर्श ने पेनाल्टी कॉर्नर में किया। 22वें मिनट में प्रवीण ने तीसरा गोल 28 वें मिनट में निखिल ने चौथा गोल और 53वें मिनट में दीप ने पांचवां गोल किया। इस प्रकार बाबू श्रीशचंद्र हॉकी एकेडमी हरदोई ने जीएस क्लब बिसवां को 5-0 से पराजित किया। इसके पश्चात दूसरे मैच में कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला सीनियर व मन्ना स्पो‌र्ट्स स्टेडियम गोंडा के मध्य खेला गया। मैच में गोंडा की टीम के खिलाड़ी मोनू ने 22वें मिनट में पहला गोल 33वें मिनट में दूसरा गोल तथा राजू ने 39वें मिनट में तीसरा गोल, 44वें मिनट में मोनू ने चौथा गोल किया। इस प्रकार गोंडा 4-0 से विजेता रही। मैच के दौरान रेफरिग रवि जायसवाल, मनीष द्विवेदी, मोहम्मद खुर्शीद, अनितेश ने की। टेक्निकल टेबल पर राजेंद्र कुमार निषाद, सरोज वर्मा, रवि एवं राजर्षि शुक्ल मौजूद रहे। चिकित्सा व्यवस्था डेविड वर्मा, कौशल वर्मा ने संभाली। इस मौके पर नारायणलाल वर्मा, एपी सरोज, श्याममूर्ति शुक्ल, एसके वर्मा, इंद्रसेन वर्मा, धर्मराज वर्मा, रामनरेश वर्मा, अशोक कुमार वर्मा, आलोक सिंह, विद्यासागर, सतीश चंद बाजपेई, आशीष कुमार पांडे, देवेंद्र सिंह, संजय सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व दर्शक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी