फैजल स्पोर्टिंग क्लब , युवा तुर्क क्लब सेंजना और गोरखपुर की रही टीमें विजयी

बरेली हॉस्टल के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए आखरी तक कोई गोल नहीं किया। पेनाल्टी शूट में गोरखपुर ने 10 -9 से मैच को जीत लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 10:51 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:12 AM (IST)
फैजल स्पोर्टिंग क्लब , युवा तुर्क क्लब सेंजना और गोरखपुर की रही टीमें विजयी
फैजल स्पोर्टिंग क्लब , युवा तुर्क क्लब सेंजना और गोरखपुर की रही टीमें विजयी

लखीमपुर: कस्बे में चल रहे महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट के पांचवें दिन खेल के मैदान पर तीन मैच खेले गए। फैजल स्पोर्टिंग क्लब सिगाही युवा तुर्क क्लब सेंजना और गोरखपुर की टीमें विजयी रही।

बुधवार को सिगाही के फुटबाल ग्राउंड में चल रहे महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट में पहला मैच फैजल स्पोर्टिंग क्लब सिगाही डीएसए झांसी के बीच खेला गया। जिसमें 4-2 से फैजल वारियर्स क्लब की टीम ने जीत हासिल की दूसरा मैच युवा तुर्क क्लब संजना और लखनऊ के मध्य खेला गया। जिसमें युवा तुर्क क्लब ने 1-0 से जीत हासिल की। तीसरा मैच गोरखपुर बरेली हॉस्टल के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए आखरी तक कोई गोल नहीं किया। पेनाल्टी शूट में गोरखपुर ने 10 -9 से मैच को जीत लिया। खेल के शुरुआत में महामंत्री सुनील बत्रा और रेफरी के बीच कहासुनी होने के कारण रेफरियों ने मैच खिलाने से इनकार कर दिया। काफी मान मनोबल के बाद मैच खिलाने के लिए तैयार हुए इस मौके पर हजारों की संख्या में पहुचे खेल प्रेमियों के साथ बुधवार के महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट का आनंद लिया।

chat bot
आपका साथी