मिनी मैराथन में छाजूराम कॉलेज के अभिषेक रहे अव्वल

लखीमपुर: उप्र प्रतिभा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित नवीन चंद्र गुप्ता मेमोरियल मिनी मैराथन क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 09:57 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 09:57 PM (IST)
मिनी मैराथन में छाजूराम कॉलेज के अभिषेक रहे अव्वल
मिनी मैराथन में छाजूराम कॉलेज के अभिषेक रहे अव्वल

लखीमपुर: उप्र प्रतिभा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित नवीन चंद्र गुप्ता मेमोरियल मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। मिनी मैराथन को पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यादव द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव कृष्ण अवतार ¨सह भाटी ने किया।

मिनी मैराथन में बल्देव वैदिक इंटर कॉलेज, कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल, गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल, पलिया मांटेसरी हाइस्कूल, एडमांटन पब्लिक स्कूल, दि इंडियन एकेडमी, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरारखेड़ा पब्लिक इण्टर कालेज संपूर्णानगर, जिला पंचायत इंटर कॉलेज भीरा, छाजूराम केन ग्रोवर्स इण्टर कालेज भीरा, गुरुकुल एकेडमी पलिया आदि विद्यालयों के 60 धावकों ने प्रतिभाग किया। टॉकीज चौराहा से क्षेत्राधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन शुरू करवाई गई। धावक चौकी तिराहा, स्टेशन रोड से पुराना बस स्टैंड, दुधवा तिराहा से टर्न लेकर वापस बाइपास होकर नवीन सर्विस स्टेशन पहुंचे, जहां पर मैराथन को समाप्त घोषित किया गया। मिनी मैराथन में छाजूराम केन ग्रोवर्स इंटर कॉलेज भीरा के अभिषेक कुमार अव्वल रहे। जबकि पब्लिक इंटर कॉलेज संपूर्णानगर के मंदीप कुमार ने दूसरा, छाजूराम कॉलेज के गुरजीत ¨सह ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों व पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत कर हौसला अफजाई की गई। मुख्य अतिथि सीओ प्रदीप यादव ने कहा कि प्रतिभाओं को निखारने का कार्य प्रतिभा फाउंडेशन द्वारा काफी सराहनीय ढंग से किया जा रहा है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों के शारीरिक, मानसिक व वैचारिक क्षमता का विकास होता है। इस मौके पर यहां कोतवाल दीपक शुक्ला, लोकनाथ तिवारी, गुरशरण ¨सह नाग, निरंजन लाल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, अनूप गुप्ता, जफर अहमद टीटू, अमित महाजन एडवोकेट, सलित अग्रवाल, फुरकान अंसारी आदि मौजूद रहे।

फाउंडेशन के अमित महाजन ने बताया कि द्वितीय चरण में निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन 25 नवंबर को किया जाएगा। तृतीय चरण में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, चित्रकला व प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन दो दिसंबर को गौतम बुद्ध पब्लिक इंटर कालेज में होगा। चतुर्थ चरण में नौ दिसंबर को स्व कुंदन ¨सह गोहानिया मेमोरियल स्प्रिंट रेस का आयोजन होगा। अंतिम चरण की प्रतियोगिता में स्व प्रेम महेंद्रा मेमोरियल साइकिल रेस का आयोजन 16 दिसम्बर को निर्धारित किया गया है।

chat bot
आपका साथी