प्रादेशिक फुटबाल टूर्नामेंट में मिर्जापुर, मुरादाबाद, गोरखपुर की टीम विजेता

पब्लिक कालेज कप प्रादेशिक फुटबाल टूर्नामेंट के तीसरे दिन राजेंद्र गिरि स्टेडियम म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:58 PM (IST)
प्रादेशिक फुटबाल टूर्नामेंट में मिर्जापुर, मुरादाबाद, गोरखपुर की टीम विजेता
प्रादेशिक फुटबाल टूर्नामेंट में मिर्जापुर, मुरादाबाद, गोरखपुर की टीम विजेता

लखीमपुर: पब्लिक कालेज कप प्रादेशिक फुटबाल टूर्नामेंट के तीसरे दिन राजेंद्र गिरि स्टेडियम में तीन मैच खेले गए, जिसमें पहले मैच में मिर्जापुर, दूसरे मैच में मुरादाबाद, तीसरे मैच में गोरखपुर की टीमों ने बाजी मारी।

पहले मैच में गोला क्लब व मिर्जापुर की टीम के खिलाड़ियों ने कड़ा संघर्ष करते एक-एक गोल से मैच ओवर किया। इसके बाद निर्णायक ने ट्राई ब्रेकर दिया, जिसमें मिर्जापुर की टीम ने बाजी मार ली। इसी कड़ी में दूसरा मैच मुरादाबाद व लखीमपुर की टीमों के खिलाड़ियों के मध्य खेला गया, जिसमें मुरादाबाद के खिलाड़ियों ने कड़ा संघर्ष बरकरार रखते हुए 3-2 से बढ़त बनाते हुए संतुलन बनाए रखा। इसके बाद एक गोल से मुरादाबाद की टीम विजेता घोषित की गई। तीसरा मैच कानपुर व गोरखपुर के मध्य खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हुए अंत तक बराबरी पर रहे। समय समाप्त होने पर पेनाल्टी शूटआउट कराया गया, जिसमें गोरखपुर की टीम ने 05-04 से मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि पवन साहनी, विशिष्ट अतिथि विजय चौहान, विनय गुप्ता रिकू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया। पुलिस लाइंस में अंतरजनपदीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को पुलिस लाइंस में तीन दिवसीय आठवीं अंतरजनपदीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता 2021 प्रारंभ हुई। एसपी विजय ढुल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और समस्त प्रतियोगियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

प्रतियोगिता में लखनऊ जोन के तीन जनपद खीरी, लखनऊ कमीशनरेट व जिला सीतापुर की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता के दौरान 30 सितंबर तक तीन दिनों की पुरूष व महिला वर्ग में 30 मीटर व 50 मीटर की तीरंदाजी प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर विजेता टीम का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर सीओ सिटी अरविद वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी