मंडलीय खेलों की मेजबानी करेगा खीरी

लखीमपुर : बेसिक शिक्षा के मंडलीय खेलों की मेजबानी का जिम्मा इस बार खीरी जिले को मिला है। 2

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 10:03 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 10:03 PM (IST)
मंडलीय खेलों की मेजबानी करेगा खीरी
मंडलीय खेलों की मेजबानी करेगा खीरी

लखीमपुर : बेसिक शिक्षा के मंडलीय खेलों की मेजबानी का जिम्मा इस बार खीरी जिले को मिला है। 24 व 25 नवंबर को पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले मंडलीय खेलों में लखीमपुर के अलावा सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली और उन्नाव की टीमें प्रतिभाग करेंगी।

बीएसए बुद्धप्रिय ¨सह ने बताया कि दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए 23 नवंबर की शाम तक अन्य जनपदों की टीमें यहां पहुंच जाएंगी। उनके ठहरने और खाने की व्यवस्था की जा रही है।

75 हजार रुपये में मंडलीय से स्टेट तक का बजट

बच्चों को खेलों में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए बजट का अभाव सबसे बड़ा रोड़ा है। मंडलीय खेलों की मेजबानी का सेहरा तो खीरी जिले के सिर सज गया है लेकिन इसे आयोजित कराने के लिए विभाग को नाममात्र का बजट ही मिलता है। बीएसए के मुताबिक बच्चों को प्रतियोगिताओं में हिस्सा दिलाने, उन्हें ठहराने और भोजन की व्यवस्था के लिए 75 हजार रुपये ही बजट मिलता है। इस बजट में ही बच्चों को मंडलीय से लेकर स्टेट तक की प्रतियोगिताओं में हिस्सा दिलाना होता है।

chat bot
आपका साथी