चोरी छिपे खुलीं दुकानें

कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान सभी दुकाने बंद है। एक तरफ सहालग और दूसरी तरफ ईद का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 10:00 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 10:00 PM (IST)
चोरी छिपे खुलीं दुकानें
चोरी छिपे खुलीं दुकानें

लखीमपुर: कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान सभी दुकाने बंद है। एक तरफ सहालग और दूसरी तरफ ईद का त्योहार सिर पर है। ऐसे में कुछ दुकानदार चोरी छुपे दुकान खोल कर बिक्री कर रहे हैं। बुधवार को पुलिस ने बाजार में अचानक छापा मारा तो वहां हड़कंप मच गया। तमाम दुकानदार दुकान बंद कर भागे तो कुछ दुकानों के अंदर ही शटर गिरा कर बैठ गए। एसपी अरुण सिंह, सीओ सिटी अरविद वर्मा, और शहर कोतवाल प्रभातेश कुमार की अगुवाई में बड़ी संख्या में पुरुष और महिला सिपाही निकले। उन्होंने सबसे पहले मेन रोड पर मेडिकल स्टोर पर हो रही भीड़ को निर्देशित किया। उसके बाद खपरैल बाजार पहुंचे, जहां कुछ दुकानें खुली हुई थी। जिन को फटकार लगाई और दुकानें बंद कराई। शहर में घूम रहे लोगों को रोका गया और चालान भी किए गए। बिना हेलमेट निकले हुए लोगों को भी हेलमेट लगाने के निर्देश दिए। एसपी अरुण सिंह ने फोर्स के साथ पूरे शहर का जायजा लिया और कोरोना क‌र्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए।

लगता ही नहीं शहर में कोई लॉकडाउन है लोगों की लापरवाही से शहर के अंदर लॉकडाउन खत्म होता नजर आ रहा है। पिछले एक हफ्ते से लोग सड़क पर बराबर निकल रहे हैं। बुधवार को तो बड़ा चौराहा, कोतवाली के आसपास तथा रोडवेज बस स्टेशन रोड, अस्पताल रोड पर, इतनी जबरदस्त भीड़ दिखी कि अस्पताल रोड पर तो कुछ देर के लिए जाम तक लग गया।

सदर चौराहे से लेकर मिश्राना चौराहा और जिला अस्पताल रोड पर बुधवार को जबरदस्त भीड़ दिखी अस्पताल रोड से नई बस्ती और सरवन गंज की तरफ जाने वाले चौराहे के पास तो कुछ देर के लिए जाम भी लग गया कार बाइक साइकिल ए पैदल सभी उस जाम में फंसे दिखाई दिए। सड़क पर इस कदर चहल-पहल और आवागमन दिखा किया ऐसा लगा कि शहर में कहीं कोई लॉकडाउन न हो करके बिल्कुल सामान्य दिन है और कोई महामारी नहीं चल रही लेकिन यदि इस असावधानी में महामारी बढ़ जाए बीमारों का आंकड़ा बढ़ जाए तो आखिर इसकी जिम्मेदारी किस पर है लापरवाही का नजारा तो तब दिखाई दिया जब कोतवाली के सामने भी लोग बेहिचक आते जाते रहे और कोतवाली के सामने भी लोगों की चहल-पहल जारी रही बस सिर्फ कुछ दूरी तक पुलिस वालों ने लोहे की बैरिकेडिग करा कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री भर कर ली इसके अलावा रोडवेज बस स्टेशन रोड भी पूरी तरह लोगों की आवाजाही से पूरी तरह चहल-पहल युक्त दिखाई दी विकास भवन वाली सड़क पर भी आवागमन सामान्य रूप से दिखाई दिया। बुधवार का दिन शहर के लिए सन्नाटे का कम, सड़क पर चहल-पहल का ज्यादा दिखाई दिया।

chat bot
आपका साथी