सावन के दूसरे सोमवार को भी घरों पर हुई पूजा

छोटी काशी समेत जिले भर के शिवालयों पर सन्नाटा पसरा रहा। कुछ जगहों पर भक्तों ने शारीरिक दूरी बनाकर भगवान शंकर की आराधना की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:06 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:08 AM (IST)
सावन के दूसरे सोमवार को भी घरों पर हुई पूजा
सावन के दूसरे सोमवार को भी घरों पर हुई पूजा

लखीमपुर : कोरोना काल में सावन के दूसरे सोमवार को भी शिवालयों में सन्नाटा पसरा रहा। छोटी काशी समेत जिले भर के शिवालय बंद रहे। कुछ जगहों पर भक्तों ने शारीरिक दूरी बनाकर भगवान शंकर की आराधना की। वहीं शहर के भुईफोरवा नाथ, लिलौटी नाथ व देवकली मंदिर में भी सन्नाटा पसरा रहा। लोगों ने अपने घरों पर रहकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

गोलागोकर्णनाथ : पौराणिक शिवनगरी में कोरोना संकट ने छोटी काशी गोला में सावन माह में होने वाली शहर की रौनक को ग्रहण लगा दिया है। इसी के चलते संक्रमण से रोकथाम के लिए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सोमवार को मंदिर के कपाट पूर्ण रुप से बंद कराने के निर्देश जारी किए। जिसके चलते छोटी काशी के लोगों में सावन के उत्साह को लेकर एक कसक बनी हुई है। सावन माह में मंदिर परिसर के इर्द गिर्द विभिन्न प्रकार की पूजन सामग्रियों की दुकानें व व्यापारी सोमवार को अपनी दुकानें खोलकर बैठे रहे लेकिन, भीड़भाड़ न होने के कारण पूरे दिन ग्राहकों का इंतजार करते रहे।

chat bot
आपका साथी