गन्ना भरा ओवरलोड ट्रक फल की दुकान पर पलटा

सिसैया चौराहे पर ईसानगर की तरफ से आ रहा गन्ना भरा ओवरलोड ट्रक मोड़ पर पलट गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:09 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:09 PM (IST)
गन्ना भरा ओवरलोड ट्रक फल की दुकान पर पलटा
गन्ना भरा ओवरलोड ट्रक फल की दुकान पर पलटा

लखीमपुर : सिसैया चौराहे पर ईसानगर की तरफ से आ रहा गन्ना भरा ओवरलोड ट्रक मोड़ पर पलट गया। इसके नीचे फल की दुकान सहित दुकानदार दब गया। सिसैया पुलिस पिकेट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पहुंच कर कई लोगों के दबे होने की आशंका के चलते आनन-फानन में गन्ना हटवाने का कार्य शुरू कर दिया। दुकानदार को बाहर निकालकर धौरहरा सीएचसी भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।

गुरुवार को ट्रक ईसानगर की तरफ से गन्ना लेकर कस्बा खमरिया स्थित गोविद शुगर मिल जा रहा। ओवरलोड ट्रक सिसैया चौराहे पर लखीमपुर मोड़ पर सिसैया निवासी अकीद (45) की फल की दुकान पर अचानक पलट गया। इससे अकीद अपनी दुकान सहित गन्ने के नीचे दब गया। ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। ग्राम लखरावां निवासी इंद्रजीत (32) पुत्र रामसहाय ट्रैक्टर ट्रॉली से गन्ना लेकर गोला चीनी मिल आ रहा था। अलीगंज मार्ग पर ईंट भट्ठे के पास गोला की ओर से आ रहे ट्रक ने साइड से जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर चालक इंद्रजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने चालक इंद्रजीत को मृत घोषित कर दिया। मौके पर ट्रक चालक वाहन समेत भाग गया।

घने कोहरे में पलटी उत्तराखंड की रोडवेज बस क्षेत्र में शुक्रवार अल सुबह उत्तराखंड रोडवेज की बस घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें एक यात्री घायल हुआ है। बाकी यात्रियों को हल्की चोटें आईं।

सीओ गोला रविद्र कुमार वर्मा स्टाफ के साथ अल सुबह तकरीबन पौने चार बजे तेड़वा मोड़ बैरियर पर ड्यूटी चेक कर रहे थे। उसी समय उन्हें सूचना मिली कि उत्तराखंड रोडवेज की एक बस गोला-खुटार रोड पर लालापुर गांव के पास पलट गई है। इस पर सीओ के साथ निरीक्षक संजय त्यागी भ्ज्ञी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बस में फंसे हुए यात्रियों की मदद की तथा उन्हें बाहर निकाला। यह बस ऋषिकेश से रुपईडीहा जा रही थी। बस में कुल 47 यात्री सवार थे। इसमें केशव बहादुर पुत्र नील बहादुर निवासी गुलरियानगर, नेपाल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी बांकेगंज भेजवाया गया। अन्य यात्रियों को मामूली चोट होने के कारण पीछे से उत्तराखंड की आ रही अन्य बसों से रवाना कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी