ट्रैक्टर का टूटा हुक, ट्राली व डनलप पलटा, 36 लोग घायल

लखीमपुर ट्रैक्टर-ट्राली से मंदिर पर भंडारे में शामिल होने जा रही ट्रैक्टर- ट्राली व डनलप पलट गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:57 PM (IST)
ट्रैक्टर का टूटा हुक, ट्राली व डनलप पलटा, 36 लोग घायल
ट्रैक्टर का टूटा हुक, ट्राली व डनलप पलटा, 36 लोग घायल

लखीमपुर: ट्रैक्टर-ट्राली से मंदिर पर भंडारे में शामिल होने जा रही ट्रैक्टर- ट्राली व डनलप पलट गया। जिससे उसमें सवार 36 लोग गंभीर घायल हो गए जिन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। जहां हालात में सुधार न होने से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

धर्मापुर गांव के लोगों द्वारा सामूहिक रूप में गुलरी पुरवा देवी मंदिर पर मान्यता मानी गई थी जिसको पूरी करने लिए धर्मापुर के ग्रामीणों ने भंडारे का आयोजन किया था। इसी आयोजन में शामिल होने के लिए लोग जा रहे थे। लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर से ट्राली व डनलप जुड़ा था। अचानक से हरसिंहपुर मोड़ के पास ट्राली व ट्रैक्टर के बीच लगा हुक टूट गया और ट्राली बेकाबू हो गई। गति ज्यादा होने के कारण कुछ दूर जाकर अचानक दोनों पलट गए। पीड़ितों ने शोर मचाया तो आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी। पुलिस सहित मौजूद लोगों ने आनन-फानन सभी को सीएचसी पहुंचाया। इस बाबत सीएचसी प्रभारी डॉ. लालजी पासी ने बताया कि घायल अवस्था में परिवारीजन समेत मरीज पहुंचे थे। तकरीबन 35 लोगों का सीएचसी में प्राथमिक उपचार चल रहा है। वहीं 28 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में हैं सबसे ज्यादा बच्चे

भयंकर दुर्घटना में सबसे ज्यादा घायल नाबालिक बच्चे हुए हैं। इनमें अर्जुन (10), गुरजीत (05), मधु (10) रिशू (12), सीता (12), दीपक (12), बेदभाल (12), रोशनी (06), अंकुल (05), शिवराम (12), अंकित (06), रोशनी (06) हैं। इन घायल बच्चों के परिवारजन इस हादसे से नहीं बल्कि इस गंभीर अवस्था में पड़े अपने लाडलों के लिए आंसुओं से सराबोर हैं। परिवारजन सीएचसी के बाहर खड़े होकर दे रहे सलामती की दुआ

हादसे में गंभीर घायल लोगों के परिवारजन ने सीएचसी के बाहर बदहवास होकर अपने-अपने बहु, बेटे और नाती, पोतों के लिए हाथ उठाकर ऊपर वाले से जल्द ही स्वस्थ हो जाने और रेफर हुए लोगों के लिए सलामती की दुआओं तथा चीख पुकार देख हर किसी का कलेजा बैठ रहा था।

chat bot
आपका साथी