बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत, दो गंभीर

गोला खुटार रोड पर हैदराबाद थाना क्षेत्र में बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत में एक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:31 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:31 PM (IST)
बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत, दो गंभीर
बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत, दो गंभीर

लखीमपुर: गोला खुटार रोड पर हैदराबाद थाना क्षेत्र में बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गुरुवार को गोला खुटार मार्ग पर मैलानी निवासी ओम किशन मौर्य (29) पुत्र दीन गोविद अपने साथी रामकृपाल के साथ बाइक से जा रहे थे। जैसे ही वह हैदराबाद थाना क्षेत्र में कुंवरपुर में पुलिस बैरियर के पास सामने से आ रही दो बाइकों में टक्कर हो गई। घटना में ओम किशन मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक पर सवार बिजोखर निवासी ओमप्रकाश, फूलचंद पुत्र और इतवारी गंभीर घायल हो गए। चारों को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां रामकृपाल को हल्की छोटे होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। जबकि ओम किशन मौर्य को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। ओमप्रकाश और फूलचंद का इलाज किया जा रहा है। बाइक की टक्कर से छात्र घायल गुरुवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के शिक्षक मुनीश का बेटा सक्षम (14) सुबह स्कूल जाने के लिए रोड क्रास कर रहा था। तभी संसारपुर से फरधान जा रहे एक बाइक सवार टक्कर हो गई। जिसमें छात्र गंभीर घायल हो गया। कालेज के शिक्षक मोहन कुमार तायल, मुनीश मिश्रा ने तत्काल उसे उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां उसका उपचार जारी है।

बाइक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत ग्राम बंगला निवासी प्रेम सिंह यादव (52)साइकिल से मोहम्मदी दवा लेने के लिए आ रहा था। जैसे ही वह गोला रोड पर स्थित दून पब्लिक स्कूल के पास पहुंचा। तभी किसी अज्ञात बाइक चालक ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे वह साइकिल सहित सड़क किनारे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक चालक मौका पाकर वहां से भाग गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। ट्रेन की चपेट में आने से बालिका गंभीर, जिला अस्पताल रेफर ग्राम कोंधवा के निकट ट्रेन की चपेट में आने से एक बालिका गंभीर घायल हो गई है। बालिका को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। शहर से सटे ग्राम कोंधवां निवासी केदारीलाल की 12 वर्षीय बेटी माधुरी रेलवे लाइन के किनारे बकरियां चराने गई थी। तभी वह वहां अन्य बच्चों के साथ खेल खेल में मैलानी से लखनऊ जा रही ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे माधुरी गंभीर घायल हो गई। बच्चों ने घटना की सूचना परिवारजनों को दी। परिवारन उसे सीएचसी लाए जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी