सज गया शहर विराट कीर्तन मयी पदयात्रा आज

लखीमपुर कल हनुमान जयंती है। इसे लेकर पूरे शहर में तैयारियां पूरी हो चुकी है। बिजली की झालरों से शहर के रास्तों पर खूबसूरत सजावट की गई है। सुबह करीब छह बजे विराट कीर्तनमयी पद यात्रा गल्ला मंडी के सुभाष पार्क से रवाना होगी जो बड़े चौराहे होकर हनुमान मंदिर आएगी और यहां पर आरती के बाद बड़ी-बड़ी पताकाएं हाथ में लेकर बाजे-गाजे के साथ सीतापुर रोड स्थित गुलरीपुरवा के हनुमान मंदिर के लिए श्रद्धालु रवाना होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:20 AM (IST)
सज गया शहर विराट कीर्तन मयी पदयात्रा आज
सज गया शहर विराट कीर्तन मयी पदयात्रा आज

लखीमपुर : कल हनुमान जयंती है। इसे लेकर पूरे शहर में तैयारियां पूरी हो चुकी है। बिजली की झालरों से शहर के रास्तों पर खूबसूरत सजावट की गई है। सुबह करीब छह बजे विराट कीर्तनमयी पद यात्रा गल्ला मंडी के सुभाष पार्क से रवाना होगी, जो बड़े चौराहे होकर हनुमान मंदिर आएगी और यहां पर आरती के बाद बड़ी-बड़ी पताकाएं हाथ में लेकर बाजे-गाजे के साथ सीतापुर रोड स्थित गुलरीपुरवा के हनुमान मंदिर के लिए श्रद्धालु रवाना होंगे। इस विराट कीर्तनमयी पदयात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भागीदारी करेंगे। रथों के ऊपर पवन पुत्र हनुमान, प्रभु श्रीराम की सजीव झांकियों के साथ कीर्तनमयी पदयात्रा गुलरीपुरवा के लिए रवाना होगी। कीर्तनमयी पदयात्रा में जाने के लिए श्रद्धालु भगवा अंगौछे राम-रामी दुपट्टे, झंडे भगवा रंग की धोती या पवन पुत्र हनुमान की तस्वीरें इत्यादि भी खरीदने लगे हैं। मुहल्ला मिश्राना में मुड़िया महंत मंदिर के पास दोपहर में श्रद्धालुओं ने खरीदारी की।

chat bot
आपका साथी