साढ़े चार बजे अंतिम ट्रेन जाने के बाद संचालन कार्य ठप

शनिवार को ही छोटी रेललाइन के ट्रेनों को बंद करने के दिशा निर्देश मिलने के बाद मैलानी से ट्रेनें यहां पहुंची तो उनको फूलों से सजाकर यहां भेजा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 10:24 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 10:24 PM (IST)
साढ़े चार बजे अंतिम ट्रेन जाने के बाद संचालन कार्य ठप
साढ़े चार बजे अंतिम ट्रेन जाने के बाद संचालन कार्य ठप

लखीमपुर: मैलानी-नानपारा रेलखंड को बंद करने की घोषणा के बाद शनिवार को साढ़े चार बजे अंतिम ट्रेन पलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंची। सुबह से ही ट्रेनों को मैलानी से सजाकर यहां के लिए रवाना किया गया था। उधर ट्रेनों के बंद होने के बाद स्थानीय नागरिकों ने रोष जताया है। साथ ही ट्रेनों के बंद होने से उनमें मायूसी भी छा गई है। 14 फरवरी को मैलानी से लखीमपुर तक बड़ी रेललाइन का संचालन शुरू होने के बाद ही छोटी रेललाइन की ट्रेनों को बंद करने के संकेत रेलवे ने दे दिए थे। शनिवार को ही छोटी रेललाइन के ट्रेनों को बंद करने के दिशा निर्देश मिलने के बाद मैलानी से ट्रेनें यहां पहुंची तो उनको फूलों से सजाकर यहां भेजा गया। ट्रेनों के सजे होने के साथ ही उनके बंद होने की खबर से उनमें मायूसी छा गई। स्टेशन अधिकारियों की मानें तो पलिया रेलवे स्टेशन से शाम को साढ़े चार बजे ट्रेन पास करने के बाद यहां पर ट्रेनों का संचालन अब रोक दिया गया है। उधर ट्रेनों के बंद हो जाने से स्थानीय नागरिकों ने रोष जताया है। वहीं क्षेत्रवासियों में ट्रेनें बंद होने के कारण मायूसी भी छा गई है।

chat bot
आपका साथी