तीन साल बाद गोला स्टेशन पर पहुंची ट्रेन, हुआ स्वागत अभिनंदन

शन पर व्यापारी नेता गोपाल कृष्ण शुक्ला जितेंद्र गट्टानी कैलाश गुप्ता बालकृष्ण गुप्ता श्रवण माहेश्वरी ने ट्रेन का स्वागत किया जबकि मधु पटवारी प्रीती सक्सेना सुनीता सिंह रीना सिंह रेखा वीना सिंह श्वेता सिंह प्रिया वर्मा आदि महिलाओं ने रेल इंजन का विधिवत आरती उतारी पूजन किया। इसके बाद ट्रेन गोला स्टेशन से रवाना हो गई। ट्रेन शुभारंभ के पहले दिन डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री खीरी सांसद अजय मिश्रा टेनी नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल के साथ मौजूद रही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 10:51 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 06:02 AM (IST)
तीन साल बाद गोला स्टेशन पर पहुंची ट्रेन, हुआ स्वागत अभिनंदन
तीन साल बाद गोला स्टेशन पर पहुंची ट्रेन, हुआ स्वागत अभिनंदन

लखीमपुर : तकरीबन तीन साल बाद मीटरगेज से ब्रॉडगेज के आमान परिवर्तन के बाद गोला स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर हजारों लोग रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़े। उत्साहित लोगों ने जमकर भूतभावन भगवान भोलेनाथ के नारे लगाकर जयकारे लगाए। शुक्रवार को 14 केबिन वाली रेल करीब तीन बजे मैलानी से 380 सवारियां पायलट कृष्ण कुमार लेकर रवाना हुए। इसके बाद 3.40 बजे गोला पहुंची। गोला स्टेशन से करीब 217 टिकट लेकर सवारियां अपने गंतव्य के लिए बैठी। गोला स्टेशन पर व्यापारी नेता गोपाल कृष्ण शुक्ला, जितेंद्र गट्टानी, कैलाश गुप्ता, बालकृष्ण गुप्ता, श्रवण माहेश्वरी ने ट्रेन का स्वागत किया जबकि मधु पटवारी, प्रीती सक्सेना, सुनीता सिंह, रीना सिंह, रेखा, वीना सिंह, श्वेता सिंह, प्रिया वर्मा आदि महिलाओं ने रेल इंजन का विधिवत आरती उतारी पूजन किया। इसके बाद ट्रेन गोला स्टेशन से रवाना हो गई। ट्रेन शुभारंभ के पहले दिन डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री खीरी सांसद अजय मिश्रा टेनी, नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल के साथ मौजूद रही। वहीं ट्रेन स्टाफ के पायलट कृष्ण कुमार, सहायक गौतम पांडेय, लोको पायलट एके गुप्ता, सहायक एएल यादव, जीडी पीके श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी