14 बोगियों की होगी मैलानी-लखनऊ स्पेशल ट्रेन

फोटो 13 एलएके 027 फोटो 13 एलएके 027 फोटो 13 एलएके 027 फोटो 13 एलएके 027 फोटो 13 एलएके 027 फोटो 13 एलएके 027 फोटो 13 एलएके 027 फोटो 13 एलएके 027 फोटो 13 एलएके 027।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 06:05 AM (IST)
14 बोगियों की होगी मैलानी-लखनऊ स्पेशल ट्रेन
14 बोगियों की होगी मैलानी-लखनऊ स्पेशल ट्रेन

संवादसूत्र, मैलानी : मैलानी-लखीमपुर ब्राडगेज रेलमार्ग की उद्घाटन ट्रेन 14 बोगी की होगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि दो बजे औपचारिक उद्घाटन के बाद स्पेशल ट्रेन 55091 मैलानी-सीतापुर, मैलानी से तीन बजे प्रस्थान करेगी। बांकेगंज से 3.22 बजे, गोला से 3.37 बजे, लखीमपुर से 16.30 बजे प्रस्थान करके 5.50 बजे सीतापुर पहुंचेगी। इसमें कुल 14 कोच होगें, जिसमें से दो एसएलआर श्रेणी के होगें।

व्यापार मंडल मैलानी-नानपारा रेलमार्ग को जारी रखने को देगा ज्ञापन

मैलानी : शुक्रवार को नगर व्यापार मंडल क्षेत्रीय सांसद को अपना एक मांगपत्र सौंपकर मैलानी-नानपारा रेलवे लाइन को चालू रखने की मांग करेगा। वहीं तिकुनियां में भी शुक्रवार को रेल लाइन बंद होने का विरोध बाजार बंद रखा जाएगा।

मैलानी-नानपारा रेलमार्ग बंद होने को लेकर शुक्रवार को लोकार्पण करने आ रहे जनप्रतिनिधियों से क्षेत्रीय जनता एवं व्यापारियों ने विरोध दर्ज कराने के लिए बाजार की पूर्ण बंदी का एलान किया है। इस रेलमार्ग को यथावत रखने की मांग की जा रही है। इस बीच रेलवे प्रशासन ने मीटरगेज की बोगियों को बहराइच भेजने का काम भी शुरू कर दिया है। जिससे मैलानी, भीरा, पलिया, तिकुनियां सहित विभिन्न स्टेशनों पर रेलवे अपनी परिसंपत्तियों का मूल्यांकन कराने में जुट गया है। एक ओर नागरिकों में बड़ी लाइन की ट्रेनें शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है, वही दूसरी ओर विरोध के माहौल ने मैलानी में असंमजस की स्थिति बना दी है।

chat bot
आपका साथी