बिना कैश और कतार के भी मिलेगा ट्रेन का टिकट

जागरण संवाददाता लखीमपुर जिले को बड़ी रेल लाइन के रूप में रेलवे की बेहतर सुविधा का लाभ तो मिलने ही वाला है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 10:02 PM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 06:21 AM (IST)
बिना कैश और कतार के भी मिलेगा ट्रेन का टिकट
बिना कैश और कतार के भी मिलेगा ट्रेन का टिकट

लखीमपुर : जिले को बड़ी रेल लाइन के रूप में रेलवे की बेहतर सुविधा का लाभ तो मिलने ही वाला है। इस बार यात्रियों को कुछ नई सुविधाएं भी मिलेंगी। ऐसी ही एक सुविधा है ऑटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन की। रेलवे स्टेशन पर दो ऑटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन लगाई गई हैं। एटीएम की तरह दिखने और वैसे ही काम करने वाली इस मशीन में रेलवे द्वारा बनाया गया स्मार्ट कार्ड लगाकर यात्री अपने गंतव्य का टिकट खुद ही निकाल सकेंगे।

बड़ी रेल लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ ही स्थानीय रेलवे स्टेशन भी नई साज-सज्जा के साथ तैयार है। अब इंतजार है तो सिर्फ ट्रेनों का संचालन शुरू होने का। यह इंतजार भी जल्द ही खत्म होने वाला है। रेलवे स्टेशन पर टिकट खिड़की के पास ही एटीएम जैसी दिखने वाली दो मशीन लगाई गई हैं। यहीं हैं ऑटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन। इन मशीनों के लगने से यात्रियों को टिकट लेने में आसानी होगी। अगर कोई यात्री टिकट खिड़की पर लंबी लाइन में लगकर नकद धनराशि देकर टिकट नहीं लेना चाहता तो उसके लिए ये मशीन उपयोगी होगी। इसके लिए यात्रियों को अनारक्षित टिकट बुकिग काउंटर संख्या दो से स्मार्ट कार्ड बनवाना व रीचार्ज करवाना होगा। स्मार्ट कार्ड की जमानत राशि 50 रुपये निर्धारित है, जो यात्री को जमा करनी होगी। साथ ही कम से कम 20 रुपये का रीचार्ज होगा। यात्री अपने स्मार्ट कार्ड को ऑटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन में निर्धारित स्थान पर रखकर टच स्क्रीन पर अपनी यात्रा संबंधी वांछित जानकारी दर्ज कर टिकट पा सकेंगे। मशीन से अनारक्षित यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट प्राप्त किया जा सकेगा। बिना रियायती मासिक सीजन टिकट का नवीनीकरण भी किया जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी