बच्चों और शिक्षिकाओं ने किया पौधरोपण

मिक विद्यालय सरेली में बच्चों और शिक्षिकाओं ने व्यापक पौधरोपण किया। इस अवसर पर 25 के आसपास पौध रोपे और इनकी सुरक्षा का भी संकल्प लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Aug 2019 10:53 PM (IST) Updated:Sat, 10 Aug 2019 10:53 PM (IST)
बच्चों और शिक्षिकाओं ने किया पौधरोपण
बच्चों और शिक्षिकाओं ने किया पौधरोपण

लखीमपुर : विकासखंड नकहा के प्राथमिक विद्यालय सरेली में बच्चों और शिक्षिकाओं ने व्यापक पौधरोपण किया। इस अवसर पर 25 के आसपास पौध रोपे और इनकी सुरक्षा का भी संकल्प लिया।

प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने स्कूल परिसर तथा इसके आसपास की बंजर भूमि पर आम अमरूद के चौड़ी पत्ती वाले, भूक्षरण रोकने वाले तथा फलों के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर शिक्षिका सोनल गोस्वामी व अन्य स्टाफ ने बच्चों को पौधरोपण के महत्व के बारे में बताया। पौधों को बच्चों की संज्ञा देते हुए उनकी सुरक्षा करने को कहा। नन्हें बच्चों ने अपने द्वारा रोपे गए पौधों की खुद सुरक्षा की जिम्मेदारी ली। बरसात के दौरान रोज घरों के आसपास और विद्यालय में पौधरोपण करने का संकल्प लिया।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी