चार लाख खर्च और बन गई रेलवे कॉलोनी की सड़क

लखीमपुर रेलवे कॉलोनी की करीब साढ़े पांच सौ मीटर लंबी सड़क बनकर तैयार हो गई। अब फर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:49 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:49 PM (IST)
चार लाख खर्च और बन गई रेलवे कॉलोनी की सड़क
चार लाख खर्च और बन गई रेलवे कॉलोनी की सड़क

लखीमपुर: रेलवे कॉलोनी की करीब साढ़े पांच सौ मीटर लंबी सड़क बनकर तैयार हो गई। अब फर्राटा भरते हुए इसपर दुपहिया वाहन निकला करेंगे। ओवरब्रिज से इस रेलवे क्रॉसिग से उस रेलवे क्रॉसिग तक आना जाना भी आसान हो गया, लेकिन एक बड़ी बात है कि रेलवे ने करीब साढे 500 मीटर लंबी इस सड़क पर पानी निकासी का कोई प्रबंधन नहीं किया है। जिससे पहली बारिश में ही यह सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो जाएगी।

रेलवे स्टेशन का नया भवन बनने और ब्रॉड गेज लाइन बिछाने के बाद रेलवे के क्वार्टरों के सामने आने जाने में दिक्कतें होती थी, क्योंकि यहां की सड़क पूरी तरह टूट चुकी थी। उसपर नए प्लेटफार्म बनाए जाने के दौरान जो मिट्टी डाली गई थी वह सड़क तक पड़ी हुई थी। इससे आवागमन अवरुद्ध था लेकिन, इस रास्ते को बनाने के लिए रेलवे ने करीब 600 मीटर लंबाई के अंदर की सड़क जो पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी थी, उसे कोरोना काल में आवागमन कम होने के कारण जल्दी ही बनवा दिया लेकिन, इस सड़क में नाली कहीं नहीं बनवाई। परिणाम स्वरूप जब बारिश होगी तो यह पानी क्वार्टरों में भरेगा या फिर सड़क पर भर जाने से यह सड़क जगह-जगह से टूटकर पहली बारिश में ही खत्म हो जाएगी। हालांकि इस बारे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर तेज सिंह का कहना है कि कम बजट की सड़क है। नालियां बनाने की योजना कहीं थी ही नहीं। इसलिए सड़क बना दी गई है, वह भी मानते हैं कि यह पानी क्वार्टर के अंदर तक तो घुसेगा। फिर भी उनका कहना है कि जितना बजट था उसमें काम करा दिया गया है। यह सड़क पहले वाली सड़क से कम चौड़ी है किसी तरह पानी की निकासी होगी।

chat bot
आपका साथी