धान का भुगतान 10 दिन बाद भी नहीं..

धान खरीद क्रय केंद्र प्रभारी योगी सरकार की मंशाओं पर पानी फेरते हुए नजर आ रह हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:52 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:52 PM (IST)
धान का भुगतान 10 दिन बाद भी नहीं..
धान का भुगतान 10 दिन बाद भी नहीं..

लखीमपुर: धान खरीद क्रय केंद्र प्रभारी योगी सरकार की मंशाओं पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं। सरकार ने धान खरीद के बाद 72 घंटों में भुगतान किसान के खाते में भेजे जाने का ऐलान किया था लेकिन, यहां पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है। केंद्र प्रभारियों की मनमानी के चलते 10 दिन बाद भी किसानों के खातों में भुगतान नहीं पहुंच रहा। धान क्रय केंद्र पर किसान को अपनी फसल तुलवाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बाहर बिचौलिए किसानों से एक हजार से बारह सौ रुपये में धान की खरीद कर रहे हैं। किसान का किसी तरह टोकन के अनुसार क्रय केंद्र पर धान की बिक्री हो गई तो क्रय केंद्र प्रभारी तोलने की एवज में धान काट लेते हैं। किसानों के भुगतान के लिए हफ्तों बीत जाता है। किसानों को भुगतान समय से नहीं मिल पाता। जिससे किसानों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हर जगह की समस्याएं अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचती हैं लेकिन, दोषी केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। यह आलम तब है, जब योगी सरकार किसानों को लेकर बेहद गंभीर है।

इस संबंध में एएमओ रामस्वरूप ने बताया कि भुगतान की समस्या हमारे सामने आई है। इसे दिखवाया जाएगा कि भुगतान अभी तक किसानों के खातों में क्यों नहीं गया है। जल्द ही भुगतान किसानों के खातों में भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी