पांच साल के काम से घबराए विपक्षी दल: रेखा

लखीमपुर धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद रेखा वर्मा गुरुवार को अपने चुनावी कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की हरगांव विधानसभा के शाहपुर दलावलपुर सोनरी हरिहरपुर अहमदपुर कंजा देवरिया खदनिया रिखौना उमरी शादीपुर मनसूरपुर उलजापुर बड़ागांव निगौहा आदि गांवों में कई जनसभाएं कीं उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने जो काम कर के दिखाया विपक्षी दल उसे सोंच तक नहीं सकते।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 10:30 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 10:30 PM (IST)
पांच साल के काम से घबराए विपक्षी दल: रेखा
पांच साल के काम से घबराए विपक्षी दल: रेखा

लखीमपुर : धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद रेखा वर्मा गुरुवार को अपने चुनावी कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की हरगांव विधानसभा के शाहपुर, दलावलपुर, सोनरी, हरिहरपुर, अहमदपुर कंजा, देवरिया, खदनिया, रिखौना, उमरी शादीपुर, मनसूरपुर, उलजापुर, बड़ागांव, निगौहा आदि गांवों में कई जनसभाएं कीं उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने जो काम कर के दिखाया विपक्षी दल उसे सोंच तक नहीं सकते। इस दौरान झारेखापुर पूर्व मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह, हरगांव मंडल के अध्यक्ष बृजेंद्र शुक्ला, पूर्व नगर पालिका हरगांव चेयरमैन हरिनाम बाबू मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमाकांत वर्मा, अवनीश वर्मा, विधानसभा संयोजक संतोष मौर्य ,पूर्व लोकसभा प्रभारी लेखराज लोधी ,पंकज शुक्ला, रोहित मिश्रा, शिवेंद्र सिंह ,शुभम पांडे, सहित तमाम लोग जनसभा में मौजूद रहे।

.......

फोटो : 18एलएके050

अरशद ने किया जनता से संवाद

संवादसूत्र, कस्ता: अरशद सिद्दीकी ने कस्ता विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों गांवो का भ्रमण किया और वे नुक्कड़ सभा मे ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा गठबंधन को गलत बताने वाले का इस बार जनता सूपड़ा साफ करवा देगी। बसपा विधायक राजेश गौतम ने भी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर कॉर्डिनेटर प्रमोद चौधरी शिवपाल कश्यप, •िाला पंचायत सदस्य संदीप वर्मा, रेशमा खान, सियाराम चौधरी, संतोष विश्वकर्मा, सुरेश यादव, जहांगीर खान, रूप नारायण आदि मौजूद रहे।

.....

फोटो : 18एलएके040

पूर्व सांसद की जनसभा में चले सरकार पर तीर

संवादसूत्र, लखीमपुर: पूर्व सांसद •ाफर अली ऩकवी ने आज पलिया विधानसभा क्षेत्र में सभाएं कर सघन जन संपर्क किया। कांग्रेस प्रत्याशी •ाफर अली ऩकवी ने कहा कि इस सरकार ने समाज के हर वर्ग को परेशान कर रखा है। सरकार की वजह से गन्ना किसानों का भुगतान सालों से लटका पड़ा है। उनकी कोई सुनावई नहीं हुई। उनकी पलिया सभा में मुख्य रूप से उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष सचिन साह, प्रदेश प्रवक्ता सैफ अली ऩकवी, आबिद कमर खान (नगर अध्यक्ष पलिया), रामचंद्र राना, अवधेश कुमार, कोमल गुप्ता, शुखविन्दर कौर, गुरनाम सिंह, तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

.......

chat bot
आपका साथी