पंचायत चुनाव के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को सौंपा जिम्मा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां और तेज हो गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 10:42 PM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2020 10:42 PM (IST)
पंचायत चुनाव के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को सौंपा जिम्मा
पंचायत चुनाव के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को सौंपा जिम्मा

लखीमपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां और तेज हो गई हैं। चुनाव को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने 13 जिला स्तरीय अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इनके सहयोग के लिए 22 और अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

सीडीओ अरविद सिंह को प्रभारी अधिकारी कार्मिक बनाया गया है, जबकि डीडीओ अरविद कुमार जिला सूचना विज्ञान अधिकारी बृजेश कुमार व बीएसए सहायक प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। एसडीएम पूजा यादव को यातायात का प्रभार दिया गया है। डीएसओ विजय प्रताप सिंह, एआरटीओ वीके सिंह व रमेश कुमार चौबे को सहयोग के लिए नियुक्त किया गया है। लेखन सामग्री के प्रभारी अधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह के सहयोग के लिए जिला कृषि अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रमोद कुमार रहेंगे। कंट्रोल रूम व शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी सहायक श्रमायुक्त महेश पांडेय नियुक्त किए गए हैं। सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में चकबंदी अधिकारी परमानंद श्रीवास्तव व श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार तैनात किए गए हैं। मतदाता कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए पीडी रामकृपाल चौधरी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. राजकिशोर, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह तैनात रहेंगे। जलपान प्रभारी अधिकारी के रूप में डीएसओ विजय प्रताप सिंह, सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में सभी बीडीओ व बीईओ रहेंगे। प्रेक्षक व्यवस्था के लिए जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर प्रभारी अधिकारी बनाए गए हैं। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता देवेंद्र सिंह प्रभारी अधिकारी मतपेटी रहेंगे। सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में सहायक अभियंता मृत्युंजय कुमार रहेंगे। अधिशासी अभियंता एनके यादव को प्रभारी अधिकारी टेंट व्यवस्था के रूप में तैनात किया गया है। सहायक अभियंता राजेश कुमार वर्मा व अवर अभियंता प्रवीण प्रदीप कुमार त्रिवेदी को सहायक बनाया गया है। उपायुक्त अजय प्रताप सिंह मतदाता सूची के प्रभारी अधिकारी होंगे। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मधुलता सिंह सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में नामित हुई हैं। जिला बंदोबस्त अधिकारी ओमप्रकाश अंजोर को मतपत्र का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। चकबंदी अधिकारी संजय कुमार बाजपेई व मनोज कुमार सिंह सहायक रहेंगे। उपायुक्त मनरेगा राजनाथ भगत को प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी, जिला सेवायोजन अधिकारी रमेश चंद्र को प्रभारी अधिकारी सूचना प्रेषण तथा सहयोग के लिए अपर सांख्यिकी अधिकारी कृष्णकांत यादव व राम शब्द सिंह यादव रहेंगे।

chat bot
आपका साथी