कटान रोकने की योजना हुई धराशायी, पहुंचे मुख्य अभियंता

कटान रोकने के लिए प्रयोग किए जाने वाले परक्यूपाइन स्टेट नदी में समाने से सिचाई विभाग सहित ग्रामीणों में मची खलबली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Aug 2020 10:43 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 10:43 PM (IST)
कटान रोकने की योजना हुई धराशायी, पहुंचे मुख्य अभियंता
कटान रोकने की योजना हुई धराशायी, पहुंचे मुख्य अभियंता

लखीमपुर : सिचाई विभाग द्वारा तिकुनिया के ग्राम रननगर व इंद्रनगर में परक्यूपाइन स्टेट से कटान रोकने का किया जा रहा कार्य पूरी तरह धराशाई हो गया। कटान रोकने के लिए प्रयोग की जाने वाली परक्यूपाइन स्टेट मोहाना नदी में समाने से सिचाई विभाग व ग्रामीणों में खलबली मच गई।

मुख्य अभियंता शारदा सूरजपाल सिंह ने कटान पीड़ित ग्राम रननगर व इंद्रनगर का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। मुख्य अभियंता ने मातहतों को परक्यूपाइन स्टेट से कटान रोकने का कार्य रुकवाते हुए नए सिरे से कटान रोकने का कार्य करने को कहा। अब तक सिचाई विभाग 67 परक्यूपाइन स्टेट का प्रयोग कटान रोकने के लिए कर चुका है जिसकी अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपये है। मुख्य अभियंता सिचाई सूरजपाल सिंह ने अधिशासी अभियंता राजीव कुमार को नक्शे के द्वारा जानकारी दी। मुख्य अभियंता सिचाई ने कटान पीड़ितों की समस्या सुनते हुए हरसंभव उपाय करने का आश्वासन दिलाया। सिचाई विभाग के एसडीओ सभाजीत सिंह ने बताया कि कटान रोकने के लिए परक्यूपाइन स्टेट का प्रयोग किया जा रहा था। मोहाना नदी का पानी तेज होने के चलते इससे कटान रोकने में सफलता नहीं मिल सकी है। जिसके बाद मुख्य अभियंता सिचाई के निर्देश पर नदी में बल्ली बांधकर झाड़ियां व मिट्टी और बालू भरी बोरियां डाली जाएंगी। एसडीओ ने बताया कि मोहाना नदी का वेग तेज होने के चलते कटान रोकने के कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं। पानी कम होने के बाद नए सिरे से कटान रोकने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एसके पांडेय, अधिशासी अभियंता राजीव कुमार एसडीओ सभाजीत सिंह, ग्राम प्रधान मलूक सिंह सहित तमाम कटान पीड़ित मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी