आए परिणाम तो खुशी से खिल उठे चेहरे

पंचायत उपचुनाव में मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:05 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:05 PM (IST)
आए परिणाम तो खुशी से खिल उठे चेहरे
आए परिणाम तो खुशी से खिल उठे चेहरे

लखीमपुर: पंचायत उपचुनाव में मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा की गई। इसी के साथ ही निर्विरोध चुनाव जीते ग्राम पंचायत सदस्यों को प्रमाणपत्र भी आरओ ने दिए। बांकेगंज तृतीय जिला पंचायत सीट पर चतुर्भुज चौहान जीते हैं। वहीं लखीमपुर ब्लॉक की राजापुर ग्राम पंचायत में बीडीसी सीट पर पिकी देवी जीती हैं। फूलबेहड़ के मोहम्मदपुर ग्राम पंचायत में अंसार अली ने प्रधान पद पर जीत हासिल की है।

लखीमपुर ब्लॉक में राजापुर ग्राम पंचायत में बीडीसी के लिए चुनाव हुआ। आरओ जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि यहां से बीडीसी का चुनाव पिकी देवी जीती हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य के विजेताओं को प्रमाणपत्र दिए गए। मतगणना दोपहर तक समाप्त हो चुकी थी। मतगणना के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन किया गया।

मोहम्मदी: दस ग्राम पंचायत उपचुनाव में 31 वार्ड सदस्यों को निर्वाचित घोषित किया गया। सुबह से मतगणना शुरू हुई। बीडीओ धर्मेश चंद्र पांडेय ने बताया कि पिपरिया कप्तान से छोटे लाल, गुड्डी देवी, लौकी खेड़ा, शाहाना खातून, देवलरिया से वंदना, मौठी खेड़ा से श्रीराम, फूल मती, ऊषा देवी, देवसुती, शिवकुमार संतोष, बढबारी मांग से सियाराम, आसौवा से राजू सिंह, राजबीर, शाहपुर जागीर से संगीता देवी, नन्ही देवी, अम्रता पथेली से रामकली, अनुराग, अनीता देवी, राममूर्ति, फरेंदा से रीना देवी, गुड्डू, शिवराम, बिचपुरी से अंकित कुमार, रामकिशोर, राधा देवी, लक्ष्मी देवी, सियावती, सावित्री रामनिवास निर्वाचित घोषित किए गए। मतगणना के दौरान एसडीएम स्वाति शुक्ला, इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

जंगबहादुरगंज: त्रिस्तरीय चुनाव के दौरान पसगवां ब्लॉक की 12 रिक्त सीटों मतगणना हुई। यहां के केन ग्रोवर्स इंटर कॉलेज में एसडीएम मितौली दिग्विजय सिंह, निर्वाचन अधिकारी शैलेश यादव, तहसीलदार विकासधर दुबे, बीडीओ अमित सिंह की मौजूदगी में सुबह मतगणना शुरू हुई। लगभग चार घंटे में सभी रिजल्ट घोषित हुए। पसगवां ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्य पद पर ग्राम मुरादपुर, कुकुरगोती, औरंगाबाद, हरनहां, पिपरौला कुंवरपुर, मोहम्मदपुर ताजपुर, पसगवां, किशनपुर जमुनी, भौनापुर व गलरई में रिक्त सदस्य के पद मतगणना के बाद पूर्ण हो गए। मतगणना के दौरान ग्राम पंचायत कुकुटगोती व किशनपुर अजीत में मतगणना के दौरान मिले मतों की संख्या बराबर रहने पर लाटरी सिस्टम से रिजल्ट घोषित किया गया।

मितौली: पांच ग्राम पंचायत में 24 सदस्यों की रिक्त सीटों के हुए चुनाव की मतगणना सुबह बारिश के चलते आठ बजे राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज में खंड विकास अधिकारी चंदन देव पांडेय व निर्वाचन अधिकारी डॉ. सरोज कुमार वर्मा के निर्देशन में प्रारंभ हुई। न्याय पंचायत संडिलवा की ग्राम पंचायत खुडहेरा के वार्ड नंबर आठ में कविता देवी वार्ड नंबर नौ में समिला देवी निर्वाचित घोषित की गई हैं। वहीं दरीन नगरा ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर दो में सुमन देवी पत्नी अवध बिहारी वार्ड नंबर तीन में मनोरमा देवी पत्नी बृजेश कुमार वार्ड नंबर चार में हरद्वारी पुत्र बोधे वार्ड नंबर पांच में महनाद बानो पत्नी शहाबुद्दीन वार्ड नंबर छह में कोविद कुमार पुत्र राजेश कुमार सात में सर्वेश कुमार पुत्र पहाड़ी, वार्ड नुबर सात में मुस्ताक पुत्र अली हसन वार्ड नंबर नौ में गोबरे पुत्र दिलावर वार्ड नंबर 14 में रामकुमार पुत्र उमराव, ग्राम पंचायत धनपुर के वार्ड नंबर एक में अनुपम देवी वार्ड नंबर दो में उषा देवी, वार्ड नंबर छह में अवनीश कुमार, वार्ड नंबर सात में नेतराम, ग्राम पंचायत बबौना के वार्ड नंबर 10 में जगदेई पत्नी राम भरोसे, रामकुमार मगरे, वार्ड नंबर 14 में नरायण पुत्र प्यारेलाल ग्राम पंचायत रौतापुर के वार्ड नंबर तीन में पुष्पा देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार वार्ड नंबर छह अनुज कुमार पुत्र ओमकार वार्ड नंबर सात में जय देवी पत्नी कल्लू आठ में संजीव कुमार पुत्र चंद्रिका प्रसाद वार्ड नंबर नौ में घनश्याम पुत्र प्रभु दयाल वार्ड नंबर 10 में राजेंद्र कुमार पुत्र रामभरोसे विजयी घोषित किए गए हैं। विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचन अधिकारी डॉ. सरोज वर्मा ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मतगणना शांतिपूर्वक कराने में तहसीलदार मितौली अवधेश कुमार, क्षेत्राधिकारी संदीप कुमार, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सैनी सुबह आठ बजे से मतगणना होने तक मौजूद रहे।

फूलबेहड़: रिक्त सीटों पर पंचायत चुनाव की मतगणना हुई। सभी के नतीजे घोषित कर दिए गए। क्षेत्र में एक रिक्त हुई प्रधान पद की सीट व दस ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए हुए चुनाव की मतगणना हुई जिसमें ग्राम पंचायत मोहम्मद पुर में प्रधान पद की रिक्त सीट पर अंसार अली को 34 वोटों से विजयी घोषित किया गया। अंसार अली को 467 मत मिले जबकि इनके प्रतिद्वंद्वी सुरेश गिरि को 433 मत मिले हैं। 34 मत अधिक पाकर अंसार अली विजयी हुए। वहीं ब्लॉक की छह ग्राम पंचायतों के दस वार्डों पर भी चुनाव हुआ था जिसमें सभी पंचों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।

बांकेगंज: ब्लॉक क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्यों के उपचुनाव की मतगणना बांकेगंज के बांधा लाल मितना लाल महाविद्यालय में हुई। बांकेगंज तृतीय से जिला पंचायत सदस्य के लिए नौ उम्मीदवार मैदान में थे जिसमें से चतुर्भुज को 8688 मत प्राप्त हुए। तो वहीं उनके प्रतिद्वंदी रामपाल निषाद को 5267 मत प्राप्त हुए। बांकेगंज तृतीय से जिला पंचायत सदस्य की सीट चतुर्भुज की पत्नी माधुरी देवी की मृत्यु के पश्चात रिक्त हो गई थी। जिसपर हुए उपचुनाव में माधुरी देवी के पति चतुर्भुज अव्वल रहे। इसके अतिरिक्त ब्लॉक क्षेत्र के 27 ग्राम पंचायत सदस्यों के उपचुनाव की मतगणना भी हुई। खंड विकास अधिकारी बांकेगंज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बांकेगंज तृतीय से जिला पंचायत सदस्य के विजेता की घोषणा आधिकारिक रूप से जिले से होने के साथ ही विजेता को जीत का प्रमाण पत्र जिले से प्राप्त होगा। सभी ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से हुई।

संपूर्णानगर: शनिवार को रिक्त चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पदों पर शांतिपूर्ण चुनाव हुए एक ग्राम प्रधान पद सहित अन्य ग्राम सदस्य पदों के चुनाव की सोमवार को हुई है। रिक्त पदों पर हुए चुनाव की मतगणना में इब्राहिमपुर ग्राम प्रधान पद की रिक्त चल रही सीट पर मृतक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की पत्नी ने जीत हासिल की है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद नवनिर्वाचित इब्राहिमपुर ग्राम प्रधान की मौत हो गई थी। उसके बाद से प्रधान पद की सीट रिक्त चल रही थी। इस सीट पर पुन: हुए चुनाव में मृतक की पत्नी ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल की है। सुबह से ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान आरओ विरेंद्र, पलिया एसडीएम डॉ. अमरेश कुमार, तहसीलदार अशीष कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश, खंड विकास अधिकारी विनय कुमार मौजूद रहे।

------------------

ग्राम प्रधान पद इब्राहिमपुर

लालती देवी को मत मिले 1098

राजेंद्र को मत मिले 747

ग्राम पंचायत सदस्य गदनिया

वार्ड 13 से गुलविदर सिंह को मत मिले 80

वार्ड 4 से कैलाश को मत मिले 68

वार्ड 3 से मुन्नी को मत मिले 53 पढुआ

वार्ड एक से वर्मा को मत मिले 75

वार्ड चार से लालाराम को मत मिले 54

वार्ड 5 से करवसाना को मत मिले 46

वार्ड 9 से यासीन को मत मिले 49

वार्ड 13 से बृज बिहारी को मत मिले 56 पलिया खुर्द

वार्ड 9 से रेशमा देवी को मत मिले 89 नगला

वार्ड 4 से तरेंद्र को मत मिले 84

वार्ड 9 से सनतारा को मत मिले 58

वार्ड 10 से लक्ष्मी कुमार को मत मिले 63

वार्ड 12 से नेहा को मत मिले 60 कृष्णा नगर कॉलोनी

वार्ड 1 से शांति देवी को मत मिले 134

वार्ड 13 से शांति देवी को मत मिले 68

chat bot
आपका साथी