आरक्षण के खिलाफ विकास भवन में लगा मजमा, 1000 आई आपत्तियां

वर्ष 2015 को आधार बनाकर किए गए आरक्षण के खिलाफ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 10:29 PM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 10:29 PM (IST)
आरक्षण के खिलाफ विकास भवन में लगा मजमा, 1000 आई आपत्तियां
आरक्षण के खिलाफ विकास भवन में लगा मजमा, 1000 आई आपत्तियां

लखीमपुर : वर्ष 2015 को आधार बनाकर किए गए आरक्षण के खिलाफ सोमवार को विकास भवन में आपत्ति दाखिल करने वालों की भीड़ जमा हो गई। एक-एक कर जिलेभर से लोगों की इतनी भीड़ जुटी कि लोगों को लाइन में खड़ा करना पड़ा। जो लोग आपत्ति लेकर पहुंचे थे, उनमें ज्यादातर संभावित प्रत्याशी और उनके कुछ समर्थक शामिल थे। आरक्षण के खिलाफ शनिवार व सोमवार के दिन अब तक ब्लॉक मुख्यालयों व डीपीआरओ कार्यालय में करीब 1000 आपत्तियां पहुंच गई हैं। पिछली बार जारी आरक्षण में आपत्तियों का आंकड़ा 1025 तक ही था। अभी यह आपत्तियां 23 मार्च तक ली जाएंगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस तरह आपत्तियों की संख्या बढ़कर डेढ़ हजार तक पहुंच सकती है। सबसे ज्यादा आपत्ति ग्राम पंचायत के आरक्षण को लेकर हैं। विकास भवन में देर शाम तक आपत्तियां दाखिल करने वालों की लंबी लाइन लगी रही। भीड़ की वजह से डीपीआरओ कार्यालय में दिनभर गहमागहमी का माहौल रहा। 24, 25 मार्च को होगा निस्तारण

डीपीआरओ सौम्यशील सिंह ने बताया कि पंचायतीराज विभाग द्वारा सभी आपत्तियों की ऑनलाइन फीडिग की जा रही है। इनमें एक ग्राम पंचायत की कई-कई शिकायतें आ रही हैं। सभी आपत्तियों का बारीकी से मुआयना किया जा रहा है। मंगलवार को आखिरी दिन आपत्तियां लेने के बाद इनका निस्तारण 24 व 25 मार्च को किया जाएगा, उसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। आज भी दाखिल कर सकते हैं आरक्षण पर आपत्ति, डीपीआरओ कार्यालय में घंटों लाइन में लगकर किया इंतजार। बदला था दो गाम पंचायतों का आरक्षण

पिछली बार इन आपत्तियों के कारण ईसानगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत जमदरी व बसढि़या का आरक्षण बदला था। लोगों को उम्मीद है कि इस बार भी आपत्तियों पर आरक्षण की जांच नियमानुसार की जाएंगी।

chat bot
आपका साथी