ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर लोहिया वाहिनी के बाद कांग्रेस का धरना

ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने की मांग और जिले में प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:45 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:45 PM (IST)
ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर लोहिया वाहिनी के बाद कांग्रेस का धरना
ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर लोहिया वाहिनी के बाद कांग्रेस का धरना

लखीमपुर: ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने की मांग और जिले में प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति किए जाने को लेकर युवा कांग्रेस ने भी अंबेडकर पार्क में धरना दिया। इससे पहले सपा लोहिया वाहिनी ने भी ऑक्सीजन की कमी को दुरुस्त करने के लिए धरना देकर ज्ञापन सौंपा था। शनिवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रियाज अहमद के नेतृत्व में कई पदाधिकारियों ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए धरना दिया। बाद में जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को नायाब तहसीलदार डॉ. अतुल कुमार सिंह को सौपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल के दिशा निर्देश से कांग्रेस पार्टी ने धरना देते हुए प्रशासन से मांग की है कि जिले में पर्याप्त ऑक्सीजन, तहसील स्तर पर कोरोना का ईलाज, ओयल स्थित ट्रामा सेंटर चालू कराने और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों का इलाज सुनिश्चित कराया जाए। धरने में अमित गुप्ता, मनोज यादव, सुभाष शुक्ला, अब्दुल रहीम, मो. इरशाद, रवि गोस्वामी, अतुल, मो. उमर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। कोरोना संकट से निपटने के बजाय अफसरों द्वारा मोबाइल न उठाए जाने का आरोप लगाते हुए, ऑक्सीजन सिलिडर की किल्लत व कालाबाजारी को लेकर शनिवार को सपा कार्यकर्ताओं ने बड़े चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया।

सपा नेता रजत गुप्ता ने अपने खून से प्रदेश की योगी सरकार को पत्र लिखकर जनता की सुरक्षा की गुहार की। पंकज लाला व रजत गुप्ता का कहना है कि जनता को सही इलाज व ऑक्सीजन, दवाएं उपलब्ध कराने के लिए हफ्ते भर से डीएम और सीएमओ को लगातार मोबाइल मिला रहे हैं लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं। सरकारी अस्पताल व कोविड सेंटर बने होने के बावजूद मरीज सरकारी अस्पताल में स्वयं का ऑक्सीजन सिलिडर लेकर जमीन पर लेटने को मजबूर हैं। इस मौके पर प्रभात गुप्ता, नितिन तिवारी, बॉबी वर्मा, प्रभात गंगा, दीपक पटेल, अमित वर्मा, आरिफ खान, संतोष, गौरव, वीरू, अनंत वर्मा, मृदुल शुक्ला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी