पहले दिन 200 छोटे सिलिडरों में हुई ऑक्सीजन की रिफलिग

लखीमपुर खीरी कस्बे का ऑक्सीजन प्लांट अब शुरू हो गया है। डीएम के निर्देश के बाद बुधवार क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:56 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 09:56 PM (IST)
पहले दिन 200 छोटे सिलिडरों में हुई ऑक्सीजन की रिफलिग
पहले दिन 200 छोटे सिलिडरों में हुई ऑक्सीजन की रिफलिग

लखीमपुर: खीरी कस्बे का ऑक्सीजन प्लांट अब शुरू हो गया है। डीएम के निर्देश के बाद बुधवार को इस प्लांट में 200 छोटे सिलिडर भरे गए। यह सभी सिलिडर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मांग के अनुसार निजी चिकित्सालय, जिला अस्पताल व महिला अस्पताल में भेजे गए हैं। जिले में ऑक्सीजन की किल्लत एक पखवाड़े तक नहीं होने वाली है।

खीरी कस्बे में लगा अक्सीजन प्लांट करीब दो महीने से बंद पड़ा था। लिक्विड ऑक्सीजन न होने के कारण सप्लाई चरमराई हुई थी। हालांकि बाराबंकी से ऑक्सीजन आ रही थी, लेकिन वह डिमांड के अनुसार पूरी नहीं हो पा रही थी। दैनिक जागरण ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान लिक्विड ऑक्सीजन न होने की तरफ खींचा। जिसके बाद शासन के निर्देश पर मुरादाबाद से 8.5 मीट्रिक टन ऑक्सीजन यहां टैंकर के जरिए भेजा गया। डीएम के निर्देश के बाद बुधवार से प्लांट में छोटे सिलिडरों की रिफिलिग का कार्य शुरू कर दिया गया। एसीएमओ डॉ. आरपी दीक्षित का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग से पंजीकृत निजी अस्पतालों से भी मेडिकल ऑक्सीजन की डिमांड आई थी। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर जगसड, जिला अस्पताल हमारी प्राथमिकता में है जहां बुधवार को सिलिडर पहुंचाए गए। इसके अलावा जिले भर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी सिलिडर भेजे जा रहे हैं। भीरा में नया कोविड-19 सेंटर खुलने जा रहा है। वहां भी पहले से मेडिकल ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है। वहीं दूसरी ओर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने लोगों से कहा कि जिले में भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन मौजूद है। लोगों को ऑक्सीजन के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है वह कालाबाजारी करने वालों से भी सावधान रहें।

chat bot
आपका साथी