ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र ईमेल पर भेज सकते हैं बुजुर्ग पेंशनधारी

कलेक्ट्रेट स्थित जिला कोषागार से पेंशन प्राप्त कर रहे वरिष्ठ नागरिक पेंशनरों के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। एक वर्ष पूरा होने पर ही दें अपना जीवित प्रमाण पत्र।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 10:43 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 10:43 PM (IST)
ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र ईमेल पर भेज सकते हैं बुजुर्ग पेंशनधारी
ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र ईमेल पर भेज सकते हैं बुजुर्ग पेंशनधारी

लखीमपुर: वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कोविड-19 के संक्रमण की आशंका के तहत कलेक्ट्रेट स्थित जिला कोषागार से पेंशन प्राप्त कर रहे वरिष्ठ नागरिक पेंशनरों के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। वेबसाइट जीवन प्रमाण डॉटजीओवीडॉटइनउत्तरप्रदेशट्रेजरी, सब ट्रेजरी लखीमपुर खीरी चयन कर अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जनरेट कर ईमेल टोलख डॉटनिकडॉटइन के माध्यम से भेज सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जीवित प्रमाण पत्र देने का कोई माह नियत नहीं है सिर्फ यह ध्यान देना है पूर्व में जिस तिथि को जीवित प्रमाण पत्र दिया गया हो उसकी वैधता एक वर्ष तक की ही रहेगी, पुन: जीवित प्रमाण पत्र देना पड़ेगा। डिजिटल जीवित प्रमाण पत्र जनरेट करने के लिए आधार कार्ड, कोषागार इंडेक्स नंबर, पीपीओ नंबर, पेंशन बैंक अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड सहित व मोबाइल नंबर की जरूरत होगा।

उन्होंने बताया कि कोषागार को ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र प्रेषित करते समय कोषागार इंडेक्स नंबर, पीपीओ नंबर व बैंक खाता का डिटेल अवश्य प्रार्थना पत्र के साथ देना होगा।

chat bot
आपका साथी