हर 15 किमी पर पेट्रोल-डीजल की कीमत में अंतर

एक ही कंपनी के डीजल और पेट्रोल के दाम एक स्थान पर पेट्रोल पंप अलग-अलग दर से वाहन स्वामियों से वसूल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:16 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:16 PM (IST)
हर 15 किमी पर पेट्रोल-डीजल की कीमत में अंतर
हर 15 किमी पर पेट्रोल-डीजल की कीमत में अंतर

लखीमपुर : एक ही कंपनी के डीजल और पेट्रोल के दाम एक स्थान पर पेट्रोल पंप अलग-अलग दर से वाहन स्वामियों से वसूल रहे हैं। यह बात लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रही। कंपनी के प्रोडक्ट के दाम एक जिले में उपभोक्ताओं से अलग-अलग लिए जा रहे हैं। पेट्रोल के रेट और डीजल के रेट प्रतिदिन बदल रहे हैं। बुधवार को जिलेभर में इंडियन ऑयल कंपनी के पेट्रोल पंपों से रेट लिए गए। जिसमें सात पैसे से लेकर 55 पैसे तक का अंतर मिला है। इंडियन ऑयल का लखीमपुर और पलिया के बीच नौ पैसे का अंतर है जबकि भारत पेट्रोलियम के पंप पर सात पैसे का अंतर है। इसी प्रकार डीजल में चार पैसे का अंतर है। इंडियन ऑयल में लखीमपुर और पलिया में डीजल में आठ पैसे का अंतर है।

लखीमपुर में इंडियन ऑयल के पांच किमी की दूरी में स्थित तीन पेट्रोल पंपों पर डीजल और पेट्रोल का भाव एक था। इंडियन ऑयल का पेट्रोल का भाव 94.48 रुपये और डीजल का भाव 88.36 रुपये था। मूड़ासवारान में पेट्रोल 94.36 रुपये, डीजल 88.25 रुपये, ईसानगर में पेट्रोल 94.91 रुपये, डीजल 88.75 रुपये। पलिया में पेट्रोल 94.57 रुपये, डीजल 88.44 रुपये। गोलागोकर्णनाथ में पेट्रोल 94.18 रुपये, डीजल 88.09 रुपये। पसगवां में पेट्रोल 91.03 रुपये, डीजल 87.73 रुपये और संपूर्णानगर में पेट्रोल 94.77 रुपये, डीजल 88.63 रुपये प्रति लीटर। क्या कहते हैं जिम्मेदार

डिपो से पेट्रोल पंप की कितनी दूरी है इसके आधार पर रेट तय होते हैं। 15 किमी की ऐरिया में स्थित कंपनी के पेट्रोल पंप के भाव समान होंगे। इसके बाद डिपो से दूरी के अंतर के हिसाब से रेट बदल जाएंगे। इसमें परिवहन, जीएसटी और टोल टैक्स भी जुड़ जाता है।

जय कुमार विश्वकर्मा,

सेल्स मैनेजर, भारत पेट्रोलियम

लखीमपुर

chat bot
आपका साथी