कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर देख नोडल अधिकारी ने बनाई रणनीति

कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर देख नोडल अधिकारी ने बनाई रणनीति शासन से नामित नोडल अधिकारी ने एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए बनी रणनीति।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:13 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 10:13 PM (IST)
कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर देख नोडल अधिकारी ने बनाई रणनीति
कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर देख नोडल अधिकारी ने बनाई रणनीति

लखीमपुर : शासन से नामित नोडल अधिकारी अजय चौहान, मनीष कुमार वर्मा व नोडल विशेषज्ञ ने एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने कांटेक्ट ट्रेसिग, टेस्टिग, फीडिग व होम आइसोलेशन संक्रमित की निगरानी कर रही टीम से उनके कार्य दायित्वों और काम के तौर-तरीकों की जानकारी ली। कमांड सेंटर के सभागार में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, सीडीओ अरविद सिंह, सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के साथ-साथ अन्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की। कोविड के बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए बनाई गई प्रभावी रणनीति के संबंध में विस्तार से चर्चा की। बैठक में नोडल अधिकारी आवास आयुक्त अजय चौहान ने जिले में युद्धस्तर पर टेस्टिग कराने के निर्देश दिए। कहा कि पूरे जिले में फेस मास्क को लेकर जन जागरूकता फैलाया जाए। बैठक में एडीएम अरुण कुमार सिंह, एएसपी अरुण सिंह, एसडीएम सदर डॉ. अरुण कुमार सिंह, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी