घर से शॉपिग मॉल तक चेहरे से मास्क गायब

घर से लेकर शॉपिग मॉल तक चेहरे से मास्क गायब है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:09 PM (IST)
घर से शॉपिग मॉल तक चेहरे से मास्क गायब
घर से शॉपिग मॉल तक चेहरे से मास्क गायब

लखीमपुर :घर से लेकर शॉपिग मॉल तक चेहरे से मास्क गायब है, लापरवाही का आलम यह है कि सड़क पर आते जाते लोग कहीं मास्क नहीं लगा रहे हैं, जबकि महामारी बढ़ती जा रही है, हर रोज सैकड़ों की संख्या में कोरोना पॉजिटिव लोग निकल रहे हैं, 10 से 15 का औसत मरने वालों का हो रहा है। इसके बावजूद चेहरों पर से मास्क न होना इस बीमारी के प्रति लापरवाही तो दर्शाता ही है लोगों में जागरूकता की कमी का भी सूचक है।

बसंत टॉकीज के सामने स्थित मॉल शॉप तथा मेला रोड स्थित माल शॉप के अलावा रोडवेज बस स्टैंड र के करीब मॉल में भी यह नजारा दिखाई दिया। शुक्रवार को इन मॉल शॉप में खरीदारी करने आए लोगों के चेहरे पर या तो मात्र लगा ही नहीं था,जो लगा भी था तो वह चेहरे से नीचे ठोड़ी पर खिसका कर बात कर रहे थे। तेजी से फैल रही महामारी के बावजूद लोगों के चेहरे पर इस महामारी को लेकर कोई ऐसे भाव नहीं थे कि वे इसके प्रति जागरूक दिख रहे हों, यही हाल लगभग सभी मॉल शॉप में दिखाई दिया। इसके अलावा सड़कों पर आते जाते लोग संकटा देवी चौराहे पर, बड़े चौराहे पर, शहर की विभिन्न जगहों पर चाहे वह बाइक सवार हो या बाजार में खरीदारी करते लोग सभी के चेहरों पर मास्क न होना जागरूकता की कमी और लापरवाही दर्शा रहा है। जबकि हर रोज बीमारों का आंकड़ा सैकड़ों में जा रहा है और मरने वालों का आंकड़ा दहाई में शुरू हो चुका है। इन सबके बावजूद लोग अभी भी मास्क, शरीर दूरी व सैनिटाइजेशन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी