बिना अनुमति ठुठवा मेले में नहीं लगेगी डांस पार्टी

लखीमप र : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले ठुठवा मेले की तैयारी पूरी कर ली गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 10:47 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 10:47 PM (IST)
बिना अनुमति ठुठवा मेले में नहीं लगेगी डांस पार्टी
बिना अनुमति ठुठवा मेले में नहीं लगेगी डांस पार्टी

लखीमप र : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले ठुठवा मेले की तैयारी पूरी कर ली गई है। मेलार्थियों के कोई असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन के अलावा स्वास्थ्य विभाग व दमकल विभाग के कर्मचारी कैंप कर रहे हैं। डांस पार्टी व झूलों को चलाने के लिए प्रशासन ने अनुमति पत्र पाने के बाद ही संचालित करने के लिए कहा है।

सरयू घाट पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले की तैयारी पूरी हो चुकी है। पूर्णिमा के दिन स्नान करने के बाद मेले का शुभारंभ हो जाएगा। राजनैतिक पंडाल लगाने के लिए प्रशासन ने मेले के बाहर जगह का चयन किया है। साथ ही साधुओं के कल्पवास व भंडारों के आयोजन के लिए भी प्रशासन ने नदी के किनारे जगह का आवंटन किया है। मेले में आवश्यक दैनिक उपयोग के लिए लकड़ी की वस्तुओं व बक्सों की मार्केट, मीना बाजार सहित हरमाल व मिठाई की दुकानें के सामने चौड़े रास्ते छोड़े गए हैं, जिससे आवागमन में कोई दिक्कत न हो। प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रशासन की तरफ से मेले की सुरक्षा के लिए 10 उपनिरीक्षक, 60 हेड कांस्टेबल, 25 महिला कांस्टेबल, डेढ़ सेक्शन पीएसी व 40 होमगार्ड लगाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के डॉ. संदीप गुप्ता, डॉ. आरबी गुप्ता, अलका वर्मा व हरी ओम मौर्या लगातार कैंप कर रहे हैं। मेला प्रभारी उपनिरीक्षक हनुमंत तिवारी ने बताया कि झूला व डांस पार्टी के आयोजकों के निर्देशित किया गया है कि वह बिना अनुमति पत्र के संचालन न करें।

chat bot
आपका साथी