नेपाल सशस्त्र पुलिस बल ने तीन नए बॉर्डर आउट पोस्ट बनाए

नेपाल के जिला कंचनपुर में तैनात सशस्त्र पुलिस बल ने जिला खीरी से सटी सीमा पर तीन नए बॉर्डर आउट पोस्ट स्थापित किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:58 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:58 PM (IST)
नेपाल सशस्त्र पुलिस बल ने तीन नए बॉर्डर आउट पोस्ट बनाए
नेपाल सशस्त्र पुलिस बल ने तीन नए बॉर्डर आउट पोस्ट बनाए

लखीमपुर : नेपाल के जिला कंचनपुर में तैनात सशस्त्र पुलिस बल ने जिला खीरी से सटी सीमा पर तीन नए बॉर्डर आउट पोस्ट स्थापित किए हैं।

नेपाल सशस्त्र पुलिस बल ने बुधवार को नोमेंस लैंड से लगे तीनों बॉर्डर आउट पोस्ट को शुरू कर दिया है और उसपर जवानों को तैनात भी कर दिया है। पुनर्वास नगरपालिका वार्ड नंबर 11 गौरीफंटा बॉर्डर से लगे ढ़ोके बाजार, वार्ड नंबर चार अस्पताल व वार्ड नंबर छह, सात व आठ के खड्डा कंकण में एक साथ तीन जगहों पर सशस्त्र पुलिस बल ने नए बॉर्डर आउट पोस्ट की स्थापना की है। इन पोस्टों का सशस्त्र पुलिस बल अतरिया के सातवीं वाहिनी के डीआइजी हरिशंकर बुगाथो ने शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि सीमा क्षेत्र में होने वाली अपराधिक गतिविधियों को रोकने व सीमा सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस बल की स्थापना की गई है। सशस्त्र पुलिस बल 35वीं वाहिनी शैलेश्वरी झालरी के उपनिरीक्षक बीरेंद्र बहादुर ऐर ने सीमा क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा न होने के कारण सीमा की रक्षा के लिए तैनात जवानों से ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठ होकर काम करने को कहा। नेपाल सरकार ने एक साल में भारत और चीन सीमा पर करीब 172 सशस्त्र पुलिस बल की नई चौकियां स्थापित कर दी हैं। दो वर्ष में कंनचनपुर से लेकर झापा तक पांच सौ चौकियों को खोले जाने का लक्ष्य सरकार ने गृहमंत्रालय को दे रखा है। नेपाल की भारत और चीन की तरफ तीन दिशाओं में लगभग 1880 किलोमीटर खुली सीमा है और नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के पास लगभग 35 हजार सैनिक हैं।

chat bot
आपका साथी