डाकघर के खाते में जरूर रखिए 500 वरना कटेंगे 100 रुपये

डाकघर के सभी बचत खाताधारकों को अब अपने खाते में कम से कम 500 रुपये रखने होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 11:39 PM (IST)
डाकघर के खाते में जरूर रखिए 500 वरना कटेंगे 100 रुपये
डाकघर के खाते में जरूर रखिए 500 वरना कटेंगे 100 रुपये

लखीमपुर : डाकघर के सभी बचत खाताधारकों को अब अपने खाते में कम से कम 500 रुपये रखने होंगे। 500 से कम राशि होने पर प्रत्येक वर्ष 100 रुपये खाते से काट लिए जाएंगे। खाते में बकाया राशि शून्य हो जाने पर खाता स्वत: बंद हो जाएगा।

अधीक्षक डाकघर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार बचत खाते में न्यूनतम बकाया राशि 500 रुपये रखना अनिवार्य है। 500 से कम राशि होने पर प्रत्येक वर्ष 100 रुपये खाते से काट लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि खाते में बकाया राशि शून्य हो जाने पर खाता स्वत: ही बंद हो जाएगा। उन्होंने खाताधारकों से अपील की है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए वह डाकघर स्थित अपने बचत खाते में राशि जमा कर न्यूनतम राशि 500 रुपये अवश्य कर लें।

chat bot
आपका साथी