मोहाना की तबाही से आबादी पर कटान का खतरा

हरे भरे खेत नदी में समाने से कटान पीड़ितों में मचा हड़कंप। जमीने नदी में समाने से लोगों के आगे भुखमरी के हालात पैदा होते जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 11:22 PM (IST)
मोहाना की तबाही से आबादी पर कटान का खतरा
मोहाना की तबाही से आबादी पर कटान का खतरा

लखीमपुर: तिकुनिया के ग्राम गंगानगर, रननगर, इंद्रनगर, नया पिड व जसनगर में मोहाना नदी की कटान रूपी तबाही से त्राहि-त्राहि मची हुई है। भारतीय सीमा की हरियाली मोहाना नदी में समाती जा रही है। जमीने नदी में समाने से लोगों के आगे भुखमरी के हालात पैदा होते जा रहे हैं।

गंगानगर, रननगर, इंद्रनगर व नया पिड में तो मोहाना नदी कटान करते-करते आबादी के नजदीक तक पहुंच गई है। जबकि जसनगर में भी तेजी से कटान होने के चलते हाहाकार मचा हुआ है। कटान पीड़ित गुरमीत सिंह ने बताया कि जिम्मेदारों की उदासीनता से वह लोग पूरी तरह बर्बाद होते जा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से नया पिड गांव की आबादी को सुरक्षित ऊंचे स्थान पर बसाए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी