दिमागी बुखार से बालिका हुई अपंग, पिता ने लगाई मदद की गुहार

कॉलर मुकेश कुमार ने चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचना दी कि उनकी 11 वर्षीय बेटी रामगुनी को अचानक तेज बुखार आया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:36 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:02 AM (IST)
दिमागी बुखार से बालिका हुई अपंग, पिता ने लगाई मदद की गुहार
दिमागी बुखार से बालिका हुई अपंग, पिता ने लगाई मदद की गुहार

लखीमपुर: कॉलर मुकेश कुमार ने चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचना दी कि उनकी 11 वर्षीय बेटी रामगुनी को अचानक तेज बुखार आया। चिकित्सक को दिखाने पर पता चला कि बेटी को दिमागी बुखार आया है। जिस कारण वह कोमा में चली गई। कुछ समय तक बेटी का इलाज चला और उनकी बेटी कोमा से बाहर तो आ गई, लेकिन वह शरीर से अपंग हो गई। परिवार के पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। बेटी के विषय में जानकारी प्राप्त होने के बाद चाइल्डलाइन की टीम ने तत्काल केस का फालोअप किया। फालोअप के दौरान बालिका की हालत गंभीर थी। चाइल्डलाइन ने बालिका के सहयोग में कुछ धनराशि का सहयोग किया। प्रोबेशन अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, इंटरनेशनल खत्री महासभा, रोट्रेक्ट क्लब, इनरव्हील क्लब संस्था की अध्यक्ष मधु गुप्ता ने भी धनराशि देकर सहयोग किया। चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति या कोई संस्था इस बच्ची के इलाज के लिए सहयोग करना चाहे तो वह स्वयं बच्ची के घर ग्राम किशोरीपुरवा व कंचनपुर मुड़िया चौकी अलीगंज जिला खीरी जा सकता है। चाइल्ड लाइन के मोबाइल नंबर 9415796814 पर संपर्क कर सकता है।

chat bot
आपका साथी