मेडिकल कॉलेज की ओपीडी जिला अस्पताल में

जिला अस्पताल के दिन बहुरने वाले हैं इसकी पुरानी जर्जर बिल्डिग को गिराकर मेडिकल कॉलेज की ओपीडी बनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 09:02 PM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 09:02 PM (IST)
मेडिकल कॉलेज की ओपीडी जिला अस्पताल में
मेडिकल कॉलेज की ओपीडी जिला अस्पताल में

लखीमपुर : जिला अस्पताल के दिन बहुरने वाले हैं इसकी पुरानी जर्जर बिल्डिग को गिराकर मेडिकल कॉलेज की ओपीडी बनाया जाएगा। इसे अब 200 बेड की जगह 500 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। इसमें मरीजों को भर्ती करने, इलाज की आधुनिक सुविधाएं होंगी। करीब तीन मंजिला इमारत बनाकर मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। अकादमिक भवन सैदापुर भाऊ में बनेगा वहां विद्यार्थी चिकित्सा क्षेत्र की पढ़ाई कर सकेंगे। इसी क्रम में गल्ला मंडी रोड को भी चौड़ा किया जा रहा है। जिससे मरीजों को लाने और ले जाने में कोई दिक्कत न हो।

मेडिकल कॉलेज की ओपीडी के लिए जिला अस्पताल के पुराने भवनों को ध्वस्त करके तीन मंजिला इमारत बनाई जाएगी। मरीजों के आने, उनकी रोज की ओपीडी आदि की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। भर्ती करने की व्यवस्था आधुनिक संयंत्रों से लैस ऑपरेशन थिएटर यहां तक कि डायलिसिस की व्यवस्था भी इस ओपीडी में होगी। सांसद अजय मिश्र टैनी ने बताया कि प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। करीब 338 करोड़ रुपये का बजट दोबारा पास किया गया है। सांसद ने बताया कि पूरे देश में 75 मेडिकल कॉलेज बनाए जाने हैं, इसमें से तीन मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश में बनेंगे। इसमें ऐसे अस्पतालों का चयन किया गया है जिनमें दो सौ बेड हैं और वे तीन साल से काम कर रहे हैं। इसी के तहत खीरी जिला चयनित किया गया है, क्योंकि यहां पर अब तक 215 बेड थे इन्हें बढ़ाकर 500 किया जाएगा और भर्ती किए जाने वाले मरीजों को वह सभी सुविधाएं दी जाएंगी जो मेडिकल कॉलेज में दी जाती हैं। चिकित्सकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। पैरामेडिकल स्टाफ बढ़ाया जाएगा। मरीजों के लिए डायलिसिस वेंटीलेटर आदि की सुविधाएं भी बढ़ेंगी। जिससे अब उन्हें ज्यादा गंभीर हालत होने पर लखनऊ या दूसरी जगहों पर न जाना पड़े। जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज का भवन बनाए जाने के लिए नए साल में काम शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी