तैयारियां पूरी, क्षय रोगी खोजी अभियान 24 से

लखीमपुर: क्षयरोग को जड़ से खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मुहिम शुरू की है। प्रत्येक तीन म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Feb 2018 09:17 PM (IST) Updated:Thu, 22 Feb 2018 09:17 PM (IST)
तैयारियां पूरी, क्षय रोगी खोजी अभियान 24 से
तैयारियां पूरी, क्षय रोगी खोजी अभियान 24 से

लखीमपुर: क्षयरोग को जड़ से खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मुहिम शुरू की है। प्रत्येक तीन माह पर क्षय रोगी खोजी अभियान चलाया जा रहा है। इस बार भी यह अभियान 24 फरवरी से 10 मार्च तक चलाया जाएगा। इसके लिए टीमें गठित कर ली गई है। प्रशिक्षण दिया जा चुका है। शनिवार से इसकी शुरुआत जिले में होगी। अभियान की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग ने बैठक की।

कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम शैलेंद्र ¨सह की अध्यक्षता में स्वास्थ विभाग की बैठक की गई। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जावेद अहमद भी मौजूद रहे। इस मौके पर जिलाधिकारी शैलेंद्र ¨सह ने कहा कि चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी क्षय रोगियों को खोजने में रुचि लें। किसी तरह की लापरवाही न करें जिससे इस महामारी के विरुद्ध सफलता मिले। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. बलबीर ¨सह ने अभियान की तैयारियों पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार से शुरू होने वाला यह अभियान पूरे जिले में एक साथ शुरू होगा। जिला मुख्यालय समेत सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी की जांच निशुल्क की जाएगी। यदि रोगी गंभीर है तो उसे एमडीआर प्रणाली उपलब्ध कराई जाएगी। डॉ. बलबीर ¨सह ने बताया कि घर-घर जाकर टीबी रोगियों को खोजने के लिए 200 टीमें गठित की गई हैं 40 सुपरवाइजर और 15 चिकित्सक लगाए गए हैं।प्रत्येक विकासखंड में करीब चार लाख की आबादी को ये टीमे कवर करेंगी। घरों में जा कर संदिग्ध लोगों के बलगम की जांच करने के बाद यदि वह रोगी पाया जाता है तो दो दिन के अंदर उसका इलाज शुरू किया जाएगा। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय बहादुर राम डॉ. मातादीन,रंजीत कुमार, डॉ.श्वेता, डॉ.अनिल, डॉ.एके द्विवेदी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी