शुरू हुआ फाइलेरिया जागरूकता अभियान

लखीमपुर: राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस के अवसर पर फाइलेरिया जागरूकता अभियान की शुरुआत जिला अस्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Dec 2017 09:44 PM (IST) Updated:Mon, 18 Dec 2017 09:44 PM (IST)
शुरू हुआ फाइलेरिया जागरूकता अभियान
शुरू हुआ फाइलेरिया जागरूकता अभियान

लखीमपुर: राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस के अवसर पर फाइलेरिया जागरूकता अभियान की शुरुआत जिला अस्पताल में शिविर का उद्घाटन करके की गई। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार गौतम ने फीता काटकर शिविर की शुरुआत की। इसके बाद पूरे दिन लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई। जिला मलेरिया अधिकारी एस के ¨सह ने बताया कि अल्बेंडाजोल तथा डीईसी की गोलियां लोगों को मुफ्त खिलाई जा रही है।

जिला मलेरिया अधिकारी एसके ¨सह ने बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस के उद्घाटन के मौके पर जिला अस्पताल के शिविर में महंत ¨सह समेत अनेक स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे तथा आने वाले लोगों को रजिस्टर में नाम लिखने के बाद फाइलेरिया की दवा खिलाई गई। जिसमें अल्बेंडाजोल तथा डीईसी की टेबलेट लोगों को मुफ्त दी गई। एसके ¨सह ने बताया कि यह अभियान तीन दिन तक चलेगा जिसमें 18,19, 20 दिसंबर तक लोगों को दवा खिलाई जा सके। उन्होंने बताया कि स्वस्थ दिखते हुए भी मनुष्य के शरीर में फाइलेरिया के परजीवी हो सकते हैं। मच्छर के काटने से भी व्यक्ति प्रभावित हो सकता है एक रोगी के परजीवी दूसरे रोगी को संक्रमित कर सकते हैं। साल में एक बार लगातार पांच साल या छह साल तक दवा खाने से व्यक्ति फाइलेरिया के प्रभाव से मुक्त हो सकता है। एसके ¨सह ने बताया कि मंगलवार से स्वास्थ विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाएंगी।

chat bot
आपका साथी