जिला अस्पताल से वापस जेल भेजा गया आशीष

खीरी हिसा का मुख्य आरोपित आशीष मिश्र मंगलवार की देरशाम वापस जिला अस्पताल से जेल भेज दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 10:36 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 10:36 PM (IST)
जिला अस्पताल से वापस जेल भेजा गया आशीष
जिला अस्पताल से वापस जेल भेजा गया आशीष

लखीमपुर : खीरी हिसा का मुख्य आरोपित आशीष मिश्र मंगलवार की देरशाम वापस जिला अस्पताल से जेल भेज दिया गया। तीन दिन पहले आशीष को डेंगू हो जाने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसके डेंगू के अलावा शुगर लेवल भी बढ़ा हुआ मिला था। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। कार्यवाहक सीएमएस डॉ. संतोष मिश्र ने बताया कि आशीष की हालत बेहतर थी इसलिए उसे वापस जेल भेज दिया गया। खीरी हिसा से जुड़े तीन और गवाहों के बयान दर्ज लखीमपुर हिसा कांड के मामले में मंगलवार को तीन और गवाहों के बयान न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किए गए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विवेचक ने घटना के गवाहों के मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज कराने की कवायद शुरू कर दी थी। पहले दिन घटना के मामले में पांच गवाहों के बयान दर्ज हुए थे। 21 अक्टूबर को चार गवाही के बयान, 22 अक्टूबर को 12 गवाहों के बयान, 25 अक्टूबर को सात गवाहों के बयान दर्ज किए गए थे। 26 अक्टूबर मंगलवार को तीन और गवाहों के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किए गए। अब तक 30 गवाहों के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए जा चुके हैं। सूत्रों की माने तो सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई से पूर्व सभी गवाहों के बयान दर्ज कराने में एसआइटी ने कवायद शुरू कर दी है।

सभासद सुमित समेत चार को दोबारा रिमांड पर लिए जाने की अर्जी दाखिल लखीमपुर हिसा के आरोपित सभासद सुमित जायसवाल, लखनऊ निवासी नन्दन सिंह, कौशाम्बी निवासी सत्यम त्रिपाठी व तिकुनिया के बनवीरपुर निवासी शिशुपाल से दोबारा पूछताछ व मुकदमे के सह आरोपितों से आमना सामना कराने की बात कहते हुए एसआइटी ने मंगलवार चारों आरोपितों को तीन दिनों की दोबारा पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की। साथ ही उसकी एक प्रति आरोपितों के अधिवक्ता को प्राप्त कराई। पुलिस कस्टडी रिमांड पर सुनवाई के लिए चारों आरोपितों को बुधवार को सीजेएम की कोर्ट में पेश किया जाएगा। चारो आरोपितों को जेल से तलब किया गया है। दोबारा पुलिस कस्टडी रिमांड अर्जी पर सुनवाई 27 अक्टूबर बुधवार को होगी। चारों आरोपितों सुमित जायसवाल, नन्दन सिंह, सत्यम त्रिपाठी व शिशुपाल को पहले भी 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर दिया जा चुका है। एसपीओ एसपी यादव ने बताया कि चारों को दोबारा रिमांड पर लेकर सह-आरोपितों से आमना सामना कराना व साक्ष्य संकलन कराना है। चारों आरोपितों को जेल से तलब किया गया है।

chat bot
आपका साथी