जुलूसे मोहम्मदी को लेकर अंजुमन की बैठक

लखीमपुर : पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के मौके पर 21 नवंबर को निकलने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:13 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:13 PM (IST)
जुलूसे मोहम्मदी को लेकर अंजुमन की बैठक
जुलूसे मोहम्मदी को लेकर अंजुमन की बैठक

लखीमपुर : पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के मौके पर 21 नवंबर को निकलने वाली जुलूसे मोहम्मदी को लेकर अंजुमन रूहे कायनात के सदर अब्दुल सईद खान के निवास पर हुई। जिसमें जुलूसे मोहम्मदी की तैयारियों के बारे में चर्चा की गई। अंजुमन के नायब सदर डॉ. मतलूब अहमद ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि जुलूस दस बजे सुन्नी इमामबाड़ा से शुरू होकर अपने परंपरागत रास्तों से होता हुआ देर शाम शाही किले पर समाप्त होगा। जुलूस में शामिल होने वाले सभी लोगों से अदब के साथ शिरकत की अपील की। बैठक में सभी मेंबरान को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा जुलूस निकालने वाले सभी रास्तों की सफाई व्यवस्था व यातायात व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। बैठक में सईद बेग, इलियास चिश्ती, शफीक अहमद, हाजी अनीस अहमद, मास्टर रफीक आदि सभी मेंबरान मौजूद रहे। अंजुमन रूह ए कायनात की बैठकें मोहल्ला मुगली टोला अब्दुल सईद खान उर्फ शब्बन खान के मकान पर हुई जिसकी सदारत सईद खान ने की। नि•ामत डॉ. मतलूब अहमद ने किया। इस बैठक में अंजुमन रूह ए कायनात के अध्यक्ष शब्बन खान ने कहा जलूस मोहम्मदी में जो भी लोग शामिल हों वो इस बात का खास ख्याल रखे कि किसी भी इंसान को जुलूस से खलल न हो। हाजी अनीस, सईद बेग, यासीन अहमद, मास्टर ऱफी़क, मास्टर इदरीस, आरिफ खान, इलियास चिश्ती ने अपने विचार रखे। आमिर खान, सन्नी, फरीद अहमद, अब्दुर्रहमान वगैरहा कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी